Friday, April 19, 2024
HomeNewsविराट कोहली के धमाकेदार शतक पर अनुष्का शर्मा ने किया प्यार का...

विराट कोहली के धमाकेदार शतक पर अनुष्का शर्मा ने किया प्यार का इजहार

Anushka Sharma expressed love on Virat Kohli’s blazing century: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने अपने कैरियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. विराट ने इस मैच में 166 रनों की पारी खेली.

विराट कोहली का वनडे में हाई स्कोर 183 रन का है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उसके बाद अब दूसरे नम्बर पर 166 रनों की पारी शामिल हो गई है.इस शतक के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड के तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. इस पारी के कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बहुत प्रसन्न हैं.

अनुष्का शर्मा ने कही ये बात

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक स्टोरी शेयर की जिसमे उन्होंने विराट कोहली का फोटो शेयर किया था औ लिखा है क्या आदमी है. क्या पारी खेली है. शाबाश. आप से बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है. अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक स्टोरी शेयर की जिसमे उन्होंने विराट कोहली का फोटो शेयर किया था औ लिखा है क्या आदमी है. क्या पारी खेली है. शाबाश. आप से बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है. अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

विराट ने श्रीलंका के खिलाफ कई रिकॉर्ड बना दिए.विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय सरजमीं पर 21वां वनडे शतक जड़ा है. किसी एक देश में वनडे फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर के 20 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेंट में 10 शतक जड़े हैं, एक टीम के खिलाफ ये किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर के पास यह रिकॉर्ड था. विराट कोहली ने अपने इस पारी से सबसे ज्यादा रनों के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.

महेला जयवर्धने ने 418 मैच में 12650 रन बनाया था. उसको पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली ने अब 259 पारी में 12652 रन बना लिया है. आप से बता दें कि एक नम्बर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 452 पारी में 18426 रन बनाया है. वहीं दूसरे नम्बर पर श्रीलंकाई लीजेंड कुमारा संगकारा हैं.

इसे भी पढ़ें – मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments