Home News India vs England 4rt test : क्या चौथे टेस्ट मैच से बाहर...

India vs England 4rt test : क्या चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो जायेंगे जसप्रीत बुमराह? आ गया लेटेस्ट अपडेट

0
India vs England 4rt test : क्या चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो जायेंगे जसप्रीत बुमराह, आ गया लेटेस्ट अपडेट

India vs England 4rt test : चौथे टेस्ट मैच से पहले आया बड़ा अपडेट आपको बता दें, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाना है। अगर जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो क्या टीम इंडिया इंग्लैंड से लड़ने के लिए होगी पूरी तरह मजबूत। आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स।

क्या चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो जायेंगे जसप्रीत बुमराह, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स मैदान पर खेला जाना है। बुमराह इसके बाद सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला चौथे टेस्ट मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। तीन मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है।

Read Also:  IND Vs ENG 3rd test match : मैच के बीचो-बीच टीम को तगड़ा झटका अश्विन हुए मैच से बाहर

भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों की दमदार जीत दर्ज की। हैदराबाद टेस्ट भारत ने 28 रनों से गंवाया था, लेकिन इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने वापसी करते हुए 106 रनों से जीत दर्ज की। भारतीय क्रिकेट टीम राजकोट से रांची के लिए 20 फरवरी को रवाना होगी।

बुमराह का रांची मैच में खेलना मुश्किल

बुमराह इस दौरान टीम के साथ रांची ट्रैवल नहीं करेंगे। क्रिकबज की खबर के मुताबिक बुमराह राजकोट से अहमदाबाद जाएंगे। बुमराह के अलावा किसी और खिलाड़ी को अगले टेस्ट मैच के लिए आराम दिए जाने की खबर नहीं है। बुमराह को आराम वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दिया जा रहा है। इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने ही चटकाए हैं। बुमराह ने तीन मैचों में कुल 80.5 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

बुमराह की जगह कौन होगा शामिल

मोहम्मद सिराज को विशाखापट्टनम टेस्ट से आराम दिया गया था और इसके बाद उन्होंने राजकोट टेस्ट में वापसी की थी। बुमराह की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करेगा या मौजूदा स्क्वॉड में ही से कोई खिलाड़ी उनको रिप्लेस करेगा, इस पर फैसला जल्द लिया जा सकता है। तीसरे टेस्ट मैच से मुकेश कुमार को रिलीज किया गया था, कि वह रणजी ट्रॉफी मैच में खेल सकें, माना जा रहा है कि वह रांची टेस्ट मैच के लिए फिर से भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

Read Also: 120W फ़ास्ट चार्जिंग, 512GB स्टोरेज के साथ Vivo ने लॉन्च किया तगड़ा फोन, लगाते ही होगा फुल चार्ज, देखें डिटेल्स

Exit mobile version