IPL 2023 Rajasthan Royals: आईपीएल 2023 का आगाज 3 दिन बाद 31 मार्च से होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के युवा खिलाड़ी ने अपने दिल का राज खोला है। उसने बताया है कि वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बेस्ट फिनिशर बनना चाहता है। इस प्लेयर का नाम रियान पराग है, जिन्ही उम्र सिर्फ अभी 21 साल है।
राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि फिनिशर बनने की प्रेरणा उन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) से ही मिली है। रियान पराग इन दिनों रॉजस्थान रॉयल्स के कैंप में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
रियान पराग ने एमएस धोनी को लेकर दिया ये बयान
रिया पराग ने पीटीआई से बीतचीत की। उन्होंने आईपीएल 2023 को लेकर अपने गेम प्लान के बारे में बात की। उन्होंने बताया, ‘मैं पिछले तीन वर्षों से फिनिशिंग की भूमिका निभा रहा हूं। मेरे दिमाग में सिर्फ एक नाम आता है जो मैंने पहले भी कहा है, एमएस धोनी। मुझे नहीं लगता कि किसी और ने उस कला में महारत हासिल की है। उस भूमिका में जा रहे हैं।’
धोनी जैसी फिनिशर बनना चाहता हूं- रियान पराग
रियान पराग ने कहा कि मैं हमेशा उनकी (धोनी) ओर देखता हूं कि वह कैसे खेल को खत्म करते हैं या खेल को गहराई तक ले जाते हैं। मैं उनके जैसा फिनिशर बनना चाहता हूं
जहां टीम बोलेगी वहां बैटिंग करूंगा- रियान पराग
पराग ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘अगर राजस्थान रॉयल्स मुझसे पूछती है कि, ‘मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं, तो मैं नंबर 4 कहूंगा, लेकिन, हमेशा की तरह, मैं हमेशा की तरह बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, जहां भी टीम को मेरी जरूरत है और जहां भी वे सोचते हैं कि मैं सबसे अच्छा फिट हूं।’
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: नीता अंबानी ने अचानक लगाया मास्टरमाइंड, कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किया ये खतरनाक खिलाड़ी
कौन हैं रियान पराग?
रियान पराग आईपीएल में 47 मैच खेल चुके हैं। उनकी उम्र अभी 21 साल है। वह तेज तर्रार बैटिंग के साथ लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। उनका जन्म असम के गुहावटी में हुआ था। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलते हैं। इस टीम के लिए वह पिछले 3 सीजन से एक फिनिशर की भूमिका में दिखे हैं।
IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
- संजू सैमसन (c & wk), यशस्वी जायसवाल,
- देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर),
- शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग,
- संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय,
- नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव
- आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा
- जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (wk), कुणाल राठौर
- एडम ज़म्पा, केएम आसिफ
- मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ
- अब्दुल पीए, जो रूट।