Home Sports IPL 2025 Updates :सनराइजर्स हैदरबाद को करोड़ों का फायदा; लांखों का प्लेयर...

IPL 2025 Updates :सनराइजर्स हैदरबाद को करोड़ों का फायदा; लांखों का प्लेयर मचा रहा करोंड़ो की तबाही

0
IPL 2025 Updates

IPL 2025 Updates : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला गया. इसे भारत ने जीत लिया. लेकिन इंग्लैंड ने उसे कड़ी टक्कर दी. इंग्लैंड के लिए ब्रेयडन कार्स ने दमदार प्रदर्शन किया.

बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दिखाया दम

कार्स ने भारत के खिलाफ बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दम दिखाया. उन्होंने 31 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके.कार्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में शामिल किया है.

काव्या मारन की टीम हैदराबाद ने कार्स को मेगा ऑक्शन में सस्ते में खरीदा

काव्या मारन की टीम हैदराबाद ने कार्स को मेगा ऑक्शन में सस्ते में खरीदा था. वे 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर बिके थे. कार्स की वजह से टीम को करोड़ों का फायदा हो सकता है. अगर वे आईपीएल में चल गए तो हैदराबाद को मैच जिता सकते हैं.

बता दें कि कार्स बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं. वे इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट, 19 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं.

और पढ़ें – IND vs ENG 2nd match highlights : चेन्नई में इंग्लैंड पस्त, भारत मस्त; स्पिनरों ने भी बरपाया कहर. तिलक वर्मा ने मचाया घमासान

Exit mobile version