Mohammed Siraj lands in Brisbane: इस युवा तेज गेंदबाज ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ा धाकड़ गेंदबाज, बल्लेबाज की उड़ा देगा धज्जियां अपने खतरनाक परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है
Read Also: Big Update! कप्तान रोहित को मिला जडेजा जैसा घातक ऑलराउंडर, जिता देगा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी! जानिए कौन है घातक खिलाड़ी
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ब्रिस्बेन में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. सिराज को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आठवें वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने के बाद स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन उन्हें अब बुमराह की जगह मेन स्क्वॉड में जगह दी गई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा है. चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. इस महीने की शुरुआत में चाहर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पीठ में जकड़न की समस्या उभर आई थी.
Read Also: Big News! Google के Smartphone में आई ऐसी परेशानी! कि यूजर के उड़े होश ,एक झटके ख़त्म हो रही बैटरी, Check here full details
मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मोहम्मद सिराज ने ब्रिस्बेन पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी में विमान की फोटो के साथ लोकेशन डाला, ब्रिस्बेन, क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया. टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में अन्य श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई भी शामिल हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की 2-1 से सीरीज जीत का हिस्सा थे.
Read Also: T20 World Cup: Big news! टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिता देगा 23 साल का ये घातक खिलाड़ी, घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है ये खिलाड़ी
सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा था. सिराज अभी तक छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 38 रन देकर 3 विकेट और तीसरे वनडे में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.