Motorola जल्द ही लांच करने वाला है Edge 60 Pro 5G जी हाँ, दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी की है। मोटोरोला की तरफ से पिछले एक साल में कई सारे तगड़े स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में Motorola Edge 60 Fusion, Motorola Edge 60 stylus को पेश किया था। मोटोरोला अब भारतीय फैंस के लिए एक और स्मार्टफोन लाने जा रही है। अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro होगा।
Motorola Edge 50 Pro
Motorola Edge 60 Pro भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Motorola Edge 50 Pro का अपग्रेड मॉडल हो सकता है जिसमें बेहतरीन बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए धांसू कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
जल्द ही भारतीय बाजार में आएगा नजर
Motorola Edge 60 Pro को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में तो पेश कर दिया है लेकिन फिलहाल अभी इंडियन मार्केट में यह कब दस्तक देगा इसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से हाल में एक टीजर पेश किया गया है जिससे यह पता चलता है कि भारतीय बाजार में जल्द ही इसकी एंट्री होने वाली है। Motorola Edge 60 Pro भारत में मोटो एआई फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है।
Motorola Edge 60 Pro में 6.67 इंच POLED डिस्प्ले
Motorola Edge 60 Pro में 6.67 इंच की POLED डिस्प्ले दी जा सकती है। गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस मिले इसके लिए इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। कंपनी की तरफ से पेश किए गए टीजर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 को सपोर्ट करेगा। इसमें 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट और तीन साल तक ओएस अपडेट्स मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए होगा धांसू कैमरा
अगर आप बहुत अधिक मल्टी टास्किंग करते हैं तो बता दें कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। दूसरा 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा सेंसर 10 मेगापिक्सल का होगा जो कि एक टेलिफोटो लेंस होगा। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Read Also:
- iPhone 15 खरीदने का सुनहरा मौका! Amazon पर मिल रहा इतना बड़ा डिस्काउंट
- रोहित-सूर्या की फॉर्म पर, मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
- रोहित शर्मा का जलवा, मैदान के बीच गेंदबाजों का बनाया हलवा; 2 मैचों में ठोंक दिया 146 रन