जब कप्तान शुभमन गिल की बैटिंग नहीं चली, तो टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभाला एक ऐसे योद्धा ने, जिसने न सिर्फ इंग्लैंड की पिचों पर बल्ले से धमाल मचाया, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज का दशक पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया! इंग्लैंड की ऐतिहासिक धरती पर, रिषभ पंत का बल्ला सिर्फ रन नहीं, इतिहास लिख रहा है!
टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ – रिषभ पंत।
जी हाँ दोस्तों! भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक अगर किसी ने सबसे ज़्यादा चमक बिखेरी है, तो वो हैं टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ – रिषभ पंत। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जहां कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं पंत 19 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए डटे रहे। लेकिन ये सिर्फ एक और इनिंग्स नहीं थी – ये थी एक बडे इतिहास को बदलने की शुरुआत। दरअसल, इस पारी के साथ ही पंत ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 349 रन बनाए थे। पंत ने 2021 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन इस बार 361 रन बनाकर उन्होंने धोनी को पीछे छोड दिया है।
पंत की उंगली में चोट लगने के बावजूद
इतना ही नहीं, इस मुकाबले में पंत की उंगली में चोट लगने के बावजूद उन्होंने मैदान पर आकर जिस जज़्बे और जिद से बल्लेबाज़ी की, वो हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए प्रेरणा है। अब तीसरे दिन पंत के पास एक और ऐतिहासिक मौका है – अगर वह शतक लगाते हैं, तो इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में वह सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड सकते हैं।
पंत का यह जुनून और प्रदर्शन दिखाता है कि वह सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि भारत का अगला लीजेंड बनने की राह पर हैं! तो दोस्तों! रिषभ पंत के इस प्रदर्शन के बारे में आप क्या सोचते हैं। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।
Read Also:
- Fennel Drinks : प्रतिदिन सुबह खाली पेट पियें सौंफ ड्रिंक्स; मिलेंगे ये बेहतरीन लाभ
- Google Chrome पर बस करें एक सेटिंग; आपका डेटा रहेगा पूरी तरह सिक्योर
- Gmail के नए फीचर्स ने जीता दिल; तुरंत जान लीजिये