ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार शतक, Rishabh Pant Record Century in IPL: ऋषभ पंत ने आईपीएल में ताबड़तोड़ शतक जड़ने का काम किया है। पंत का ये शतक करीब सात साल बाद आया था। साल 2018 में पंत ने आईपीएल में पहला शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद सेंचुरी नहीं लगा पा रहे थे। इस बार जब आईपीएल में एलएजसी का मुकाबला आरसीबी से हुआ तो पंत ने कमाल ही कर दिया। वैसे तो पंत का ये शतक अब उनकी टीम एलएसजी के किसी काम नहीं है, लेकिन उन्होंने जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो सालों तक याद रखे जाएंगे।
एलएसजी के लिए सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने पंत
आरसीबी के खिलाफ ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। इससे पहले एलएसजी के लिए नंबर तीन पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पंत ने इस बार तीसरे नंबर पर आने का फैसला किया, जो काम कर गया। पंत ने केवल 54 बॉल खेलकर सेंचुरी ठोक दी। अब अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मिचेल मार्श और मार्कस स्टायनिस ने भी शतक लगाए हैं, लेकिन इतनी तेज शतक कोई भी नहीं लगा पाया।
कप्तान के तौर पर एलएसजी के लिए खेली सबसे बड़ी पारी
ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे, यानी वे आउट नहीं हुए। इससे पहले एलएसजी के लिए केएल राहुल ने बतौर कप्तान दो सेंचुरी ठोकी हैं, लेकिन दोनों बार 103 रन बनाकर आउट हो गए। यानी कप्तान के तौर पर एलएसजी के लिए ये सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है। मजे की बात ये भी है कि अभी तक आईपीएल में किसी भी एलएसजी के बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ शतक नहीं लगाया था, लेकिन ये सूखा भी अब पंत ने खत्म कर दिया है।
पंत से पहले ये खिलाड़ी भी एलएसजी के लिए लगा चुके हैं सेंचुरी
अब जरा उनके बारे में भी जानिए, जिन्होंने आईपीएल में एलएसजी के लिए शतक लगाया है। साल 2022 में केएल राहुल ने एलएसजी ने पहली शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने उस साल दो सेंचुरी ठोकी थी।
उनका स्कोर 103 रन का रहा। उसी साल यानी 2022 में ही क्विंटन डिकॉक ने भी 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी एलएसजी के लिए खेली थी। साल 2024 में मार्कस स्टॉयनिस ने एलएसजी के लिए 124 रन बनाए थे। इसके बाद इसी साल मिचेल मार्श ने भी एलएसजी के लिए शानदार और बेमिसाल 117 रन बनाए थे। इसके बाद अब इस लिस्ट में ऋषभ् पंत का भी नाम शामिल हो गया है.
Read Also:
- 7,000mAh बैटरी, धांसू कैमरा वाला Realme का पावरफुल फोन, जानिए कीमत
- सिर्फ 2 रन पर पूरी टीम ऑलआउट! इतिहास की सबसे शर्मनाक हार
- खाएं ये 6 फूड्स, खाली पेट सेवन से मिलते हैं जबरदस्त फायदे