Home Sports मैच के संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल, LSG की कटी नाक, देखें...

मैच के संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल, LSG की कटी नाक, देखें वीडियो

0
मैच के संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल, LSG की कटी नाक, देखें वीडियो

PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों रविवार को खेले गए IPL मैच में 37 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद अब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए प्लेऑफ की दौड़ और भी मुश्किल हो गई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और केवल 10 अंक ही हासिल किए हैं. IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को अपने बाकी बचे हुए सभी तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.

मैच के संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर अपनी ही टीम के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 236 रन का स्कोर बनाया और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के सामने जीत के लिए 237 रन का टारगेट रखा. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और उसके फैंस को अपने कप्तान ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह अहम मौके पर बड़ी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 27 करोड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.

संजीव गोयनका का वायरल हुआ ऐसा रिएक्शन

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में जब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम 237 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी तो ऋषभ पंत नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. ऋषभ पंत 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत के आउट होते ही लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. संजीव गोयनका ऋषभ पंत की विफलता के बाद अपनी निराशा को छिपा नहीं सके और काफी परेशान दिखे. कैमरे ने संजीव गोयनका की भावनाओं को कैद कर लिया.

पंजाब ने लखनऊ को दिया तगड़ा झटका

धर्मशाला में खेले गए इस IPL मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया. पंजाब की जीत में सबसे अहम योगदान प्रभसिमरन सिंह की 91 रनों की पारी का रहा, जिसकी बदौलत उसने विरोधी टीम के सामने 237 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में अपने तीन विकेट खो दिए. टीम की तरफ से सर्वाधिक 74 रन (40 गेंद) पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने आए आयुष बडोनी ने बनाए.

उनके अलावा सिर्फ अब्दुल समद ही 20 से ज्यादा रन बना पाए. उन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में भी फ्लॉप रहे और मात्र 18 रन बनाए. टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बना पाई और मुकाबले को 37 रनों से गंवा दिया.

Read Also:

Exit mobile version