Home Tec/Auto 15 मई को लॉन्च हो सकता है Vivo का नया फोन, जानिये...

15 मई को लॉन्च हो सकता है Vivo का नया फोन, जानिये कितनी होगी कीमत

0
Vivo V50 Elite Edition

Vivo V50 Elite Edition : वीवो अपने नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं वीवो V50 एलीट एडिशन की। अब फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। 91मोबाइल्स ने इंडस्ट्री सोर्स का हवाले से बताया है कि सीरीज को जल्द ही वीवो V50 एलीट एडिशन के रूप में एक नया मॉडल मिलने वाला है। अपकमिंग फोन स्टैंडर्ड Vivo V50 के समान होगा लेकिन इसके डिजाइन में अंतर होगा।

भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Vivo V50 Elite edition

रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V50 एलीट एडिशन भारत में 15 मई को लॉन्च होगा। अपकमिंग फोन स्टैंडर्ड Vivo V50 के समान ही बताया जेा रहा है लेकिन इसके डिजाइन में अंतर होगा।

डिजाइन की जानकारी फिलहाल गुप्त रखी गई है, लेकिन जैसे-जैसे फोन की लॉन्च डेट नजदीक आएगी, वैसे-वैसे हमे इसकी और डिटेल सामने आने की उम्मीद है। बता दें कि वीवो V50 में आगे की तरफ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर नया स्टारी नाइट स्काई डिजाइन है, जिसे भारत की पहली 3डी-स्टार तकनीक कहा जा रहा है।

Vivo V50 के स्पेसिफिकेशन

  • इस अनुमान के आधार पर कि वीवो V50 एलीट एडिशन में V50 जैसे ही स्पेसिफिकेशन होंगे, चलिए जानते हैं कि अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिल सकता है:
  • Vivo V50 में 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2392×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सेल कैमरा है।
  • फोन में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है। फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए डबल IP रेटिंग (IP68+IP69) के साथ आता है।
  • अमेजन पर फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 36,999 रुपये है। फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है।

Read Also:

Exit mobile version