Will these 3 drinks work like coconut water? : आजकल लोग अपनी सेहत को ले कर काफी जागरूक हुए हैं। खासतौर से कोरोना के बाद तो लोग हर वो चीज अपनी डाइट में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्हें फायदा दे। नारियल पानी भी एक ऐसी ही ड्रिंक है, जो कई सालों पहले उतनी पॉपुलर नहीं थी लेकिन आज हर इलाके में लोग इसे पीते मिल जाएंगे।
इसमें भरपूर मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को अंदर से हाइड्रेट और हेल्दी रखने में मदद करते हैं। हालांकि नारियल पानी थोड़ा महंगा होता है, जिस वजह से रोज-रोज इसे खरीदना आम लोगों के बजट से बाहर हो सकता है। लेकिन फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि कुछ ऐसी ड्रिंक्स भी हैं, जो बेहद सस्ती हैं लेकिन नारियल पानी जितनी ही फायदेमंद भी हैं। आइए जानते हैं।
फ्रेश नींबू पानी
गर्मियों के मौसम में शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए नींबू पानी भी बेहद फायदेमंद है। ये विटामिन सी से भरपूर होता है और इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स भी मौजूद होते हैं। ठंडा-ठंडा नींबू पानी बॉडी और मूड दोनों को रिफ्रेश करता है और इसका नियमित सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करता है। सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से शरीर को एनर्जी भी मिलती है।
संतरे का जूस
नारियल पानी की जगह संतरे का जूस पीना भी काफी फायदेमंद हो सकता है। ये भी विटामिन सी और फाइबर से भरपूर होता है, जो बॉडी और मूड को रिफ्रेश करने के साथ इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करता है। ये भी शरीर को हाइड्रेट रखता है और तुरंत एनर्जी देता है। लेकिन इसमें शुगर की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है इसलिए डायबिटीज के मरीजों को सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए। वहीं एसिडिटी के मरीजों को भी खाली पेट कभी भी इसका जूस नहीं पीना चाहिए।
बेल का शर्बत
गर्मियों में बेल का शर्बत ग्रामीण इलाकों में खूब पीया जाता है। ये ना सिर्फ पीने में बहुत टेस्टी होता है, बल्कि सेहत के लिए नारियल पानी जितना ही फायदेमंद होता है। बेल का शर्बत हीट स्ट्रोक और पेट के इन्फेक्शन से बचाव करता है। वहीं ये बॉडी को डिहाइड्रेट होने से भी बचाता है। ये प्रोबायोटिक रिच होता है और पेट को ठंडक भी देता है।
स्पोर्ट की ताजा अपडेट यहां देखें –
Read Also:
- 90 दिनों तक FREE OTT, मात्र 100 रुपये में; जानिए Airtel और Jio में कौन बेहतर
- Ind vs Eng Playing 11 : इंग्लैंड टीम ने चौथे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, 8 साल बाद 35 वर्षीय खिलाड़ी की वापसी
- BAN vs PAK 1st T20 Highlights : पाकिस्तान टीम की हाल हुई खस्ता; 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, बांग्लादेश ने बुरी तरह हराया