Home News फैंस का दिल जीतने आ गया Vivo का 50MP सेल्फी कैमरे वाला...

फैंस का दिल जीतने आ गया Vivo का 50MP सेल्फी कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफ़ोन, फटाफट चेक करें डिटेल्स

0
फैंस का दिल जीतने आ गया Vivo का 50MP सेल्फी कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफ़ोन, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Vivo ने भारत में Vivo V29e को लॉन्च कर दिया है. फोन में सबसे खास इसका 50MP का सेल्फी कैमरा है. वहीं पीछे की तरफ 64MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं Vivo V29e की कीमत (Vivo V29e Price In India) और फीचर्स…

Vivo ने भारत में आज यानी 28 अगस्त को Vivo V29e को लॉन्च कर दिया है. यह फोन खास तौर पर फोटोग्राफी पसंद करने वाले और बजट केंद्रित लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. Vivo V29e में सबसे खास इसका 50MP का सेल्फी कैमरा है. वहीं पीछे की तरफ 64MP का कैमरा मिलता है. यह 5जी फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होता है. आइए जानते हैं Vivo V29e की कीमत (Vivo V29e Price In India) और फीचर्स…

Vivo V29e Price In India

Vivo V29e दो विभिन्न स्टोरेज वेरिएंटों में उपलब्ध होता है – 128GB और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन. इन दोनों मॉडेलों में 8GB रैम कॉन्फिगरेशन एकसमान रहती है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में 26,999 रुपये से शुरू होकर 28,999 रुपये तक की कीमतों में उपलब्ध है. ग्राहकों को आर्टिस्टिक रेड या आर्टिस्टिक ब्लू कलर में चयन करने का ऑप्शन दिया गया है. खास बात यह है कि आर्टिस्टिक ब्लू कलर धूप में रंग बदलता है.

Vivo V29e specifications

Vivo V29e का डिजाइन काफी स्लीक है, जिसकी मोटाई केवल 7.57mm है. इस फोन में एक 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें हाई रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन (2400×1080 पिक्सल) है. फ्रंट पैनल में होल-पंच कटआउट के अंदर 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, और वीवो दावा करता है कि यह सेल्फी कैमरा ‘आई ऑटो फोकस’ को सपोर्ट करता है, जो कि बेहतर और अधिक विश्वसनीय फोकस की सुविधा प्रदान करता है.

Vivo V29e Camera

Vivo V29e क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 SoC पर आधारित है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. वीवो ने इस फोन में दो कैमरा सेंसर शामिल किए हैं – एक 64-मेगापिक्सल OIS कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा. इसके कैमरा एप्लिकेशन में पोर्ट्रेट, माइक्रो मूवी, हाई-रिज़ॉल्यूशन, पैनोरामा, स्लो-मो, डबल एक्सपोज़र, डुअल व्यू, सुपरमून, और लाइट इफेक्ट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

Read Also: OnePlus-Vivo की धज्जियाँ उड़ाने आ रहा है Motorola का ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन, डिजाइन और फीचर्स देखकर खरीदने के लिए जाओगे मजबूर

Exit mobile version