Home News आयरलैंड दौरे के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन खतरनाक...

आयरलैंड दौरे के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन खतरनाक खिलाड़ियों को मिला मौका

0
आयरलैंड दौरे के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन खतरनाक खिलाड़ियों को मिला मौका

14 member team announced : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। मेन्स एशेज के साथ-साथ वमेंस एशेज भी खेला जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा दिया है। इसके बाद उन्हें तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस दौरे के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आयरलैंड का भी दौरा करेगी। जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर एलिसा हीली को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें – रिकी पोंटिंग की ये सलाह बन सकती है इंग्लैंड की जीत की वजह, लॉर्ड्स टेस्ट पर कमिंस ब्रिगेड को दी धांसू सलाह

जानिए कैसा है टीम का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज का आयोजन जुलाई के महीने में किया जाएगा। एशेज के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के डबलिन की ओर रवान होगी। जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 जुलाई को खेलना है। इस सीरीज का दूसरा मैच भी उसी स्टेडियम में 25 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा मैच 28 जुलाई को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा। इस सीरीज के तीनों मुकाबले आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है।

अपनी ही टीम के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा बगावत

आयरलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का जब ऐलान हुआ तब उस स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी नाम भी शामिल किया गया जो अब अपने ही देश के खिलाफ मैच खेलने जा रहा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि किम गार्थ हैं। इग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेल रही किम गार्थ अब आपनी पूर्व टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी।

इसे भी पढ़ें – ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान ने चली शातिर चाल, मैदानों की जासूसी करने के लिए भेजा सुरक्षा दल, जानिए इसके पीछे की वजह

आपको बता दे कि किम गार्थ ने आयरलैंड के लिए साल 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसके बाद ले उन्होंने आयरलैंड की ओर से काफी मैच खेले हैं। लेकिन साल 2020 में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने लगी। तब से ऐसा पहली बार होगा जब वह अपने पूर्व टीम के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

यहाँ देखिये आयरलैंड दौरे के लिए कैसी होगी टीम

  • एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन
  • एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम
  • ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन
  • अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड
  • ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी
  • एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम।

इसे भी पढ़ें – ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान ने चली शातिर चाल, मैदानों की जासूसी करने के लिए भेजा सुरक्षा दल, जानिए इसके पीछे की वजह

Exit mobile version