World Cup 2023 : भारत में साल 2011 में वर्ल्ड कप खेला गया था उसके बाद अब इस साल यानी साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने 27 जून को वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब इस बीच वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दी गई है।
इसे भी पढ़ें – What do Indians search: क्या आप जानते हैं ? भारत में युवा गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं, आंकड़े आपके होश उड़ा देगा
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इंडिया 16 सदस्यीय स्क्वाड टीम
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेला जाना है। जबकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है और इस बीच टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता और पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी सबा करीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है। दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने बल्कि सबा करीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया है।
रोहित शर्मा को चुना कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। सबा करीम ने वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम को चुना है उसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को दी है। वहीं, वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
सबा करीम ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।