टीम इंडिया(Team India) में राजनीति का शिकार हुआ 23 साल का खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(bowler jasprit bumrah) को देता है ताबड़तोड़ टक्कर आपको बता दें बुमराह(Bumrah) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
इस धाकड़ ने बुमराह की कमी कभी महसूस नहीं होने दी पर इस वक्त देखा जाए तो इस खिलाड़ी के साथ एक बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है जिन्हें अब रोहित शर्मा ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइये जानते है वो खिलाड़ी कौन हैदरअसल इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है.
इस खिलाड़ी को किया गया बाहर
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अर्शदीप सिंह हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर रखा गया है. इस खिलाड़ी के अंदर पारी की शुरुआत से लेकर डेथ ओवर में गेंदबाजी करने और विकेट लेने की क्षमता है. इसके बावजूद भी वनडे सीरीज में इन्हे रोहित शर्मा द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया.
इस धाकड़ खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में भी छाया था कहर
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने अपने क्रिकेट करियर का पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. सबसे खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने उनसे भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया.
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे जिनकी लाइन और लेंथ काफी सटीक होती है जिस वजह से वह अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चित रहते हैं.
वनडे सीरीज के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को जगह मिली है.
इसे भी पढ़ें – डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी ईशान किशन को रोहित शर्मा ने नहीं दिया मौका, BCCI और राहुल द्रविड़ पर फैंस का फूटा गुस्सा