Home Sports 38 चौके और 365 रन…जब ब्रैडमैन-लारा ने ठोकी नाबाद ट्रिपल सेंचुरी

38 चौके और 365 रन…जब ब्रैडमैन-लारा ने ठोकी नाबाद ट्रिपल सेंचुरी

0
Lara and Bradman

Triple Centuries : टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि है. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 31 बल्लेबाज ही यह कमाल कर पाए हैं, जिसमें ब्रायन लारा का नाम भी है, जिन्होंने नाबाद 400 रन बनाकर सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया. इस स्टोरी में हम उस दिग्गज कलाई के जादूगर के बारे में बता रहे हैं, जिसने महान डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा से भी कम उम्र में तिहरा शतक ठोका और यह करिशमा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गया. आज तक उनका इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सका है.

लारा और ब्रैडमैन के नाम तिहरे शतक

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 21 साल 318 रन की उम्र में तिहरा शतक ठोका था और ऐसा करने वाले उस समय के सबसे युवा बल्लेबाज बने. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन की पारी खेली. वहीं, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 24 साल 349 दिन की उम्र में तिहरा शतक ठोका, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में 375 रन की पारी खेली, लेकिन वेस्टइंडीज के ही ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के नाम सबसे कम उम्र में ट्रिपल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

सबसे कम उम्र में ठोका तिहरा शतक

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स सबसे कम उम्र में तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ब्रैडमैन का उस समय का रिकॉर्ड 1958 में तोड़ा, जब पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन की नाबाद पारी खेली. उस समय गैरी सोबर्स की उम्र 21 साल 213 दिन थी. अब तक इस दिग्गज का यह रिकॉर्ड बरकरार है. कई युवा बल्लेबाजों ने तिहरा शतक बनाया, लेकिन सोबर्स से कम उम्र में नहीं.

तिहरा शतक ठोकने वाले 5 सबसे युवा बल्लेबाज

  • गैरी सोबर्स – 365 रन* (21 साल 213 दिन)
  • डॉन ब्रैडमैन – 334 रन (21 साल 318 दिन)
  • लियोनार्ड हटन – 364 रन (22 साल 58 दिन)
  • हनीफ मोहम्मद – 337 रन (23 साल 27 दिन)
  • ब्रायन लारा – 375 रन (24 साल 349 दिन)

सोबर्स के नाम ये महान रिकॉर्ड भी

सोबर्स के नाम अपने पहले ही टेस्ट शतक में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन की नाबाद पारी 1958 में खेली थी. उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के कोई आस-पास भी नहीं भटक सका है. दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिंपसन के नाम है. उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन की पारी खेली थी. यह उनका पहला ही शतक था.

Read Also:

Exit mobile version