Sunday, June 30, 2024
HomeNewsमात्र ₹17000 में आया 3D डिस्प्ले ZTE Yuanhang 3D फोन, यहाँ जानिए...

मात्र ₹17000 में आया 3D डिस्प्ले ZTE Yuanhang 3D फोन, यहाँ जानिए कीमत फीचर्स

बजट सेगमेंट में ढेरों इनोवेटिव फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं और इनोवेशंस के मामले में चाइनीज ब्रैंड्स कहीं आगे हैं। अब टेक कंपनी ZTE ने बेहद अनोखे 3D डिस्प्ले वाला ZTE Yuanhang 3D स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दावा है कि इसमें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से खास 3D इफेक्ट्स दिखाए जाएंगे और बिना 3D चश्मा लगाए यूजर्स को सब 3D में दिखेगा।

कंपनी ने दावा किया है कि नए फोन का डिस्प्ले AI-आधारित 2D से 3D कन्वर्जन फटाफट कर लेगा और यूजर्स 2D कंटेंट भी 3D में देख सकेंगे। ZTE Yuanhang 3D में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है और इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। लंबा बैकअप देने के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh बैटरी दी गई है।

ZTE Yuanhang 3D के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD LCD 3D डिस्प्ले दिया गया है और इसे 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है। 401ppi पिक्सल डेंसिटी वाले डिस्प्ले के साथ बिना 3D चश्मा लगाए 3D में कंटेंट दिखेगा और 60 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलेगा। इसमें खास AI हेड ट्रैकिंग फीचर मिलता है, जिससे 2D-3D रियल टाइम कन्वर्जन किया जा सके।

कंपनी ने बताया है कि यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमें AI आधारित 3D इमेजेस दिखाई देंगी। फोन में Unisoc T760 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC4 GPU और 6GB LPDDR4X रैम दी गई है। बैक पैनल पर 50MP मेन और 5MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 5MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 4500mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें कई AI फीचर्स मिलते हैं।

3D डिस्प्ले फोन की कीमत

नया फोन चीन में लॉन्च हुआ है, जहां इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 17,000 रुपये) रखी गई है। यह फोन इकलौते स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है और इनकी डिलिवरी यूजर्स को 30 जून से मिलने लगेगी।

इसे भी पढ़ें –
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments