Home News अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होंगे 5 तगड़े स्मार्टफोन, डिजाइन, फीचर्स...

अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होंगे 5 तगड़े स्मार्टफोन, डिजाइन, फीचर्स ,कीमत जानकर फेंक दोगे पुराना फ़ोन

0
5 powerful smartphones will be launched on this date in October, after knowing their design, features and price, you will throw away your old phone.

Upcoming Phone in October: फोन अब सभी की ज़रूरत बन गया है. कई बार सबको फोन चलाते-चलाते काफी साल गुज़र जाते हैं. कई बार तो हम सिर्फ इसलिए फोन नहीं बदलते हैं क्योंकि लगता है काम तो चल ही रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पसंदीदा ब्रांड के लॉन्च होने का इंतज़ार करता है. तो अगर आप भी अब अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बाज़ार में इस महीने एक से बढ़ कर एक फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है.

इस महीने में 5 फोन की लॉन्चिंग तो एक ही दिन है. आने वाली फोन की लिस्ट में गूगल पिक्सल 8 सीरीज़ के दो फोन, वीवो V29 सीरीज़ के दो फोन और सैमसंग गैलेक्सी का एक फोन शामिल है. आइए जानते हैं अक्टूबर 2023 में कौन से फोन एंट्री करने के लिए तैयार है.

Google Pixel 8 सीरीज़:

Google Pixel 8 Series is a strong smartphone to blow away iPhone 15. Know all the details from price, features and more.

Google Pixel 8 सीरीज़: रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 8 में 6.17-इंच का FHD डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. वहीं पिक्सल 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. पता चला है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों को Google के इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट मिलेंगे. कहा जाता है कि यह चिपसेट एक नई 9-कोर CPU के साथ आता है.

उम्मीद की जा रही है कि गूगल Pixel 8 Pro ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जबकि Pixel 8 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप का ऑप्शन दिया जा सकता है. इस साल, दोनों फोन की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, संभावित रूप से Pixel 8 की कीमत 699 डॉलर और Pixel 8 Pro की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी.

Vivo V29 सीरीज़:

Vivo’s amazing smartphone has come to spoil the fun of OnePlus, with powerful camera quality.

Vivo V29 सीरीज़: 4 अक्टूबर को वीवो अपने वीवो V29 और वीवो V29 प्रो को पेश करने के लिए तैयार है. ये फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज़ के फोन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में उपलब्ध कराए जाएंगे.

वीवो V29 में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. इसके स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है. फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. दूसरी तरफ ​​वीवो V29 प्रो की बात की जाए तो इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलती है.

Samsung Galaxy S23 FE:

Samsung’s cheapest Samsung Galaxy S23 FE will be launched today, price revealed before launch

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को भी कंपनी 4 अक्टूबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. आने वाले इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल+ 12 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है.

 Read Also: Amazon Bumper Sale! iPhone 13 खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र ₹39999 में खरीदें, देखें डिटेल्स

Exit mobile version