Home News BCCI के साथ हुई 5 साल की डील! अब फैंस इस चैनल...

BCCI के साथ हुई 5 साल की डील! अब फैंस इस चैनल पर देख पाएंगे भारत में होने वाले मैच लाइव

0
BCCI के साथ हुई 5 साल की डील! अब फैंस इस चैनल पर देख पाएंगे भारत में होने वाले मैच लाइव

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले पांच साल (2023-2028) के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी E-ऑक्शन के जरिए कर दी है. Viacom18 ग्रुप ने ये राइट्स अपने नाम किए हैं. BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. भारत में होने वाले घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं.

BCCI Media Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले पांच साल (2023-2028) के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी E-ऑक्शन के जरिए कर दी है. Viacom18 ग्रुप ने ये राइट्स अपने नाम किए हैं. BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. भारत में होने वाले घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं. जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा, ‘अगले 5 वर्षों के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए बीसीसीआई मीडिया अधिकार जीतने के लिए वॉयकाम18 को बधाई. भारतीय क्रिकेट दोनों ही क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहेगा, क्योंकि IPL और WPLटी20 के बाद हम BCCI मीडिया राइट्स के साथ साझेदारी भी बढ़ाएंगे.’

अब फैंस इस चैनल पर देख पाएंगे भारत में होने वाले क्रिकेट मैच

Viacom18, जो अपने टीवी चैनल Sports18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के माध्यम से प्रसारण जगत में एक नया नाम है, 2027 तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) के टीवी और डिजिटल अधिकारों का भी धारक है. इसके पास क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मैचों के भारत में 2024-31 तक प्रसारित होने वाले मैचों का भी अधिकार है. Viacom18 ने डिज्नी स्टार से BCCI के द्विपक्षीय मीडिया अधिकार ले लिए हैं, जिसने 2018-23 चक्र के लिए 6138 करोड़ रुपये में टेलीविजन और डिजिटल अधिकार जीते थे. डिज़्नी स्टार ने देश में भारतीय क्रिकेट के प्रसारण के 2012-18 चक्र के अधिकार 3851 करोड़ रुपये में जीते थे.

BCCI के साथ हुई 5 साल के लिए डील

जय शाह ने अगले पोस्ट में लिखा, ‘इतने वर्षों तक साथ देने के लिए स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट को उसके फैंस के बीच पहुंचाने में बहुत अहम योगदान दिया है.’ बीसीसीआई ने द्विपक्षीय मीडिया अधिकारों के लिए ई-नीलामी का विकल्प चुना, जिसमें भारत डिजिटल और शेष विश्व टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए आधार मूल्य 25 करोड़ रुपये और भारतीय टेलीविजन अधिकारों के लिए 20 करोड़ रुपये है, जो कि आईपीएल मीडिया अधिकारों के रुझान को जारी रखता है.

45 करोड़ रुपये प्रति मैच

इससे 2023-28 चक्र के लिए कुल 88 मैचों के लिए संयुक्त अधिकार मूल्य 45 करोड़ रुपये प्रति मैच हो गया है. Viacom18 का भारत के मैच दिखाने का चक्र 22-27 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा, जो पुरुष वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक तैयारी सीरीज है.

 Read Also: Google पर सर्च करने का तरीका बदला; जानिए कैसा है Google पर सर्च करने का नया तरीका

Exit mobile version