Home News Best 55 inch Smart TV : 55 इंच की स्मार्ट LED टीवी,...

Best 55 inch Smart TV : 55 इंच की स्मार्ट LED टीवी, 4K रेजुलेशन के साथ, मात्र 39,999 रुपये में

0
Best 55 inch Smart TV

Best 55 inch Smart TV: अगर आप 55 इंच की स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आज हम आपको 55 इंच की स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे. ये टीवी बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं और इनकी कीमत 45 हजार रुपये से भी कम है. आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस टीवी का नाम शामिल है.

55-inch की स्मार्ट टीवी

अगर आप 55-inch की स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो LG की 4K Ultra HD Smart LED TV (55UR7500PSC) ले सकते हैं. ये टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840×2160) पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह टीवी बिल्ड इन वाई-फाई समेत कई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आती है. इसमें यूजर को 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं. इसकी कीमत 43,990 रुपये है.

Xiaomi का 55 इंच का यह स्मार्ट टीवी 4K रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें गूगल टीवी, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट है. साथ ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स भी चलते हैं. इसकी कीमत 39,999 रुपये है.

4K रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये टीवी डॉल्बी एटमॉस और फुल-रेंज 4-स्पीकर सेटअप के साथ दमदार आवाज देता है. गूगल टीवी, किड्स मोड और गूगल प्ले स्टोर जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी हैं. Vu के 55 इंच के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 37,999 रुपये है.

55 इंच का यह स्मार्ट टीवी QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत कई ऐप्स को सपोर्ट करता है. डॉल्बी एटमॉस के साथा इसमें 24 W का साउंड आउटपुट भी मिलता है. इस टीवी की कीमत 32,999 रुपये है.

इंटेलीजेंट फ्रेम इस्टेबलाइजेशन समेत कई बेहतरीन फीचर्स शामिल

ये स्मार्ट टीवी भी QLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये स्मार्ट डॉल्बी विजन, MEMC, HDR10, इंटेलीजेंट फ्रेम इस्टेबलाइजेशन समेत कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं. इस टीवी में गूगल टीवी, कंटेंट रेकमंडेशन और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी मिलती हैं. इसकी कीमत 37,999 रुपये है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version