Friday, November 22, 2024
HomeTec/Auto5G Price in India: Big News! भारत में 5G का इस्तेमाल करने...

5G Price in India: Big News! भारत में 5G का इस्तेमाल करने के लिए केवल देना होगा इतना रूपये

5G India Big New!: इस महीने के अंत तक भारत में 5G सेवाओं को जारी करना शुरू कर दिया जाएगा और ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि इस सर्विस के लिए उन्हें कितनी कीमत चुकानी होगी. आइए जानते हैं कि भारत में 5जी की कीमत (5G India Price) कितनी हो सकती है.

इसे भी पढ़े – White Hair Problem: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , इस तरह कर सकते ठीक

5G in India Price Launch Date Jio Airtel Vi: इस बात से शायद आप वाकिफ होंगे कि भारत में 5G सेवाएं शुरू होने जा रही हैं और इनके स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी (5G Auction) पूरी हो चुकी है. देश की प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो (Jio 5G), एयरटेल (Airtel 5G) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea 5G) के साथ-साथ इस बार अडानी ग्रुप (Adani Group 5G) ने भी इस नीलामी में हिस्सा लिया है. नीलामी के बाद से सभी कंपनियां अपनी टाइमलाइन का खुलासा कर रही हैं कि वो अपने यूजर्स के लिए 5G सेवा कब तक जारी करेंगी. इस बीच, आइए जानते हैं कि ये कंपनियां आपको 5G सुविधा देने के लिए कितने पैसे (5G India Price) चार्ज कर सकती हैं..

इसे भी पढ़े – Indian Team: बल्लेबाजों के लिए है काल! ये जादुई गेंदबाज, सात महीनो से नहीं मिली जगह

Know here 5G in India: Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपनी स्वतंत्रता दिवस की स्पीच के दौरान ये तो कहा था कि 5G की स्पीड (5G India Speed) 4G से दस गुना ज्यादा हो सकती है लेकिन कीमत को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा था. जहां पहले रिपोर्ट्स का यह कहना था कि भारत में 5G सर्विस एक प्रीमियम सर्विस होगी और इसकी कीमत 4G से ज्यादा होगी वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 5G किफायती और अफोर्डेबल होगा और इसकी कीमत 4G जितनी ही हो सकती है.

इसे भी पढ़े – OnePlus 10T 5G: OnePlus 10T 5G पर हुई Offers की बारिश! इस वेबसाइट पर मिल रहा 18 हजार का बंपर डिस्काउंट, ये है पूरी डिटेल्स

5G in India: Cities

भारत में 5G सेवाओं को पहले फेज में सिर्फ कुछ ही शहरों में रोलआउट किया जाएगा. आपको बता दें कि पहले फेज में जो 13 शहर शामिल हैं, वो अहमदाबाद, गांधीनगर, गुरुग्राम, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं. इन शहरों में रहने वाले लोगों को 5G अनुभव करने का मौका सबसे पहले मिलेगा.

5G in India: Launch Date

लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स के मुताबिक 29 सितंबर को 5G सेवाएं जारी की जा सकती है. दरअसल, 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 का उद्घाटन किया जा रहा है. खबरों की मानें तो इसी मौके पर भारत में 5G सेवाओं को भी जारी कर दिया जाएगा. पहले ये खबर आ रही थी कि 15 अगस्त, 2022 को आधिकारिक तौर पर 5G रोलआउट कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

इसे भी पढ़े – Weight Loss Drink: Big News! इन 2 चीजों को मिलाकर बनाएं हेल्दी ड्रिंक, चुटकिओ में हो जाएगी मोटापे की छुट्टी Weight Loss Drink: Big News! इन 2 चीजों को मिलाकर बनाएं हेल्दी ड्रिंक, चुटकिओ में हो जाएगी मोटापे की छुट्टी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments