Home News एशिया कप में 6 खतरनाक बल्लेबाज मचाएंगे तूफान, आंकड़े देख आपके उड़...

एशिया कप में 6 खतरनाक बल्लेबाज मचाएंगे तूफान, आंकड़े देख आपके उड़ जायेंगे होश

0
एशिया कप में 6 खतरनाक बल्लेबाज मचाएंगे तूफान, आंकड़े देख आपके उड़ जायेंगे होश

Asia Cup 2023 : विराट ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कोहली भारत के लिए 275 मैचों की 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतकों के साथ 12898 रन बना चुके हैं.

Asia Cup 2023: इंडियन क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरने वाली है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी बल्लेबाजी मौजूद हैं. इस एशिया कप में भारत की बल्लेबाजी की परिक्षा होने वाली है. 30 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत हो जाएगी. ऐसे में इन बल्लेबाजों के उपर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का जिम्मा होगा. आज अहम आपको भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों के बेहतरीन आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

1 – रोहित शर्मा – भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन करते हुए आए हैं. रोहित ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है. रोहित अब तक 244 वनडे मैचों के 237 पारियों में 30 शतक और 48 अर्धशतकों के साथ 9837 रन बना चुके हैं. रोहित ने वनडे में 902 चौके और 275 छक्के लगाए हैं.

2 – विराट कोहली – विराट ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कोहली भारत के लिए 275 मैचों की 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतकों के साथ 12898 रन बना चुके हैं. कोहली इस दौरान 1211 चौके और 138 छक्के लगा चुके हैं.

3 – शुबमन गिल – शुबमन गिल भारत के शानदार युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. गिल ने इसी साल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगाया है. गिल ने 27 मैचों की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1437 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. गिल के बल्ले से अब तक 166 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.

4 – श्रेयस अय्यर – भारत के लिए श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अय्यर ने अब तक भारत के लिए शानदार खेल दिखाया है. इन्होंने भारत के लिए 42 मैचों की 38 पारियों में 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 1631 रन बनाए हैं. अय्यर के नाम 162 चौके और 32 छक्के भी दर्ज हैं.

5 – हार्दिक पांड्या – हार्दिक टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं. इन्होंने भारत के लिए अब तक 77 वनडे मैचों की 58 पारियों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1666 रन बनाए हैं. हार्दिक के नाम 125 चौके और 65 छक्के लगाए हैं. हार्दिक के कंधों पर भारत को अच्छा फिनिश देने की जिम्मेदारी होगी.

6 – रविंद्र जडेजा – भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर रविंद्र जडेजा शामिल हैं. जडेजा ने 177 मैचों में 121 पारियों में 13 अर्धशतकों के साथ 2560 रन बनाए हैं. उन्होंने 187 चौके और 50 छक्के भी लगाए हैं. एशिया कप में जडेजा से भारत को काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं.

 Read Also: Asia Cup 2023 : टीम इंडिया के चार खिलाड़ी एशिया कप में मचायेंगे बवाल! जिसे देख विरोधी गेंदबाज थर-थर कांपेंगे

Exit mobile version