नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों से लेकर उद्योग जगत और सरकारी कर्मचारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई ऐड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। इस बीच अगर आपके घर परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। इन दिनों केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खजाने का पिटारा खोले हुए है। कुछ महीने पहले तो महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था, लेकिन एक बार सरकार इसमें बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि महंगाई भत्ता बढ़कर अब 34 फीसदी से 38 प्रतिशत हो जाएगा। इस हिसाब से महंगाई भत्ते(डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। अगस्त के महीने तक महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी होना संभव माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर तो इस बात का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है।
इतनी होगी डीए में बढ़ोतरी
7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्माचरियों और पेंशनर्स को डीए 34 फीसदी की दर से मिल रहा है। DA और DR का भुगतान हो रहा है। जुलाई में नए महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाना है। उम्मीद है कि ये 4 फीसदी बढ़े और 38% हो जाए। इसका भुगतान अगस्त की सैलरी में होगा।
जानिए कैसे तय होगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों को नए महंगाई भत्ते को बढ़ाने के बाद कैसे सैलरी तय होगी यह जानना आपके लिए जरूरी है। पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत – 115.76)/115.76]×100. अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100
वहीं, मान लेते हैं अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 38% हो जाएगा। अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21622 रुपए DA के रूप में मिलेंगे। कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपए होगा।