Friday, November 22, 2024
HomeFinance7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जुलाई में फिर...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जुलाई में फिर बढ़ेगा DA, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास खबर है। सरकार द्वारा मार्च 2022 में डीए (DA) बढ़ाए जाने के बाद अब जुलाई 2022 में महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी और फरवरी के AICP Index में कमी होने के बाद मार्च के AICP Index में बड़ा उछाल देखने को मिला। इन आकड़ों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी होगी।

मार्च में 1 प्‍वाइंट बढ़ा:

बता दें कि जनवरी में 2022 में AICPI Index 125.1 पर था। इसके बाद फरवरी में इसमें गिरावट आई और यह 125 पर पहुंच गया। अब इस हिसाब से मार्च में भी इसके गिरने की उम्मीद की जा ही थी, लेकिन इसमें 1 प्वाइंट का उछाल आया और यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया।

4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद:

अब मार्च के आंकड़ों को देखने के बाद जुलाई 2022 में महंगाई भत्ता (DA) में 3 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अप्रैल, मई और जून के आकड़ें आने के बाद अंतिम निर्णय तय होगा। आने वाले महीनों में भी इसमें इसी तरह उछाल जारी रहा तो महंगाई भत्‍ता (DA Hike) बढ़ने का आंकड़ा 4 प्रतिशत तक जा सकता है।

अगला डीए (DA) जुलाई में रिवाइज होगा:

अब फिर से महंगाई भत्ता (Next DA Hike) जुलाई में रिवाइज होगा। इसका आधार जनवरी से लेकर जून तक का All India Consumer Price Index होगा। जैसे बताया गया कि जनवरी, फरवरी में इसमें गिरावट देखने को मिली, लेकिन मार्च में बड़ा उछाल देखने को मिला। जनवरी AICPI 125.1, फरवरी में 125 अंक था। अब मार्च में यह 126 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है। इस हिसाब से जुलाई में डीए बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (labour ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं। यह इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है।

 

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments