7th Pay Commission Update: मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारियों के लिए जल्द ही दो बड़े गिफ्ट देने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार डीए बढ़ाने के साथ-साथ फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होना जा रहा है, जिसके बाद बेसिक सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा होना संभव माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
डीए में होगा इतने प्रतिशत का इजाफा(DA will increase by this much percentage)
मोदी सरकार ने अब लज्द ही डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है, जिसके बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़तोरी होना संभव माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो फिर महंगाई के दौर में यह किसी बूस्टर डोज से कम नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- WTC Final 2023: WTC Final से पहले एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा ये टीम बनेगी विश्व विजेता
एक करोड़ कर्मचारियों को बंपर फायदा मिलना तय
इससे करीब एक करोड़ कर्मचारियों को बंपर फायदा मिलना तय माना जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, डीए में सालाना दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई में लागू की जाती हैं। अगर अब डीए में बढ़ोतरी की जाती है तो उसकी दरें 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होंगी। इससे पहले जो डीए बढ़ाया गया था, उसकी दरें 1 जनवरी 2023 को लागू की गई थी।
फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार की ओर से अब फिटमेंट फैक्टर में अब जल्द ही बढ़ोतरी होने जा रही है, जिसके बाद सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। फिटमेंट फैक्टर में 2.6 गुना बढ़ोतरी होकर 3 गुना हो जाएगा, जिसके बाद सैलरी में ठीक ठाक इजाफा होगा। इससे कर्मचारियों और पेंशनधारियों की मौज आना तय मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Sara Ali Khan-Vicky Kaushal: बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिस्पॉन्स के चलते देव दर्शन में सारा-विक्की ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा