Home Sports Sanju samson : संजू सैमसन के वनडे करियर पर खतरा, चैंपियंस ट्रॉफी...

Sanju samson : संजू सैमसन के वनडे करियर पर खतरा, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

0
संजू सैमसन के वनडे करियर पर खतरा, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Sanju samson : इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक वनडे सीरीज के लिए प्लेयरों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई वनडे सीरीज के लिए जल्द मीटिंग कर सकती है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर

अब तक संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंग्लैंड सीरीज ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी से से भी संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। संजू सैमसन के वनडे परफॉर्मेंस से काफी निराश है बीसीसीआई। संजू सैमसन ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. इस वजह से बीसीसीआई काफी नाराज है.

इसे भी पढ़ें – IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज टीम से बाहर!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,

बीसीसीआई पूरे मामले की जांच करना चाहती है. बीसीसीआई चाहती है कि अब टीम इंडिया के प्लेयर घरेलू क्रिकेट को अहमियत दें. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि, वो विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए कैंप में नहीं आ सकेंगे। इसके बाद केसीए ने उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है.

दरअसल पिछले लंबे समय से संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है। जानिए चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए अब संजू सैमसन के पास विकल्प क्या है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सिलेक्टर्स संजू सैमसन से विजय हजारे ट्रॉफी को मिस करने के पीछे सही कारण जानना चाहेंगे. अगर वो इसमें नाकाम रहे तो आने वाले वनडे मुकाबलों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि

‘सैमसन का केसीए के साथ लंब समय से विवाद है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि इसकी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लें. उन्हें गलतफहमियों को ठीक करके खेलना होगा. उन्होंने घरेलू टी ट्वेंटी टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें – Champions Trophy 2025 के लिए हार्दिक-रोहित की ‘स्पेशल’ तैयारी शुरू

Exit mobile version