Home News World Cup 2023 में आज बनेगा एक बड़ा रिकॉर्ड, जानें क्‍या होगा...

World Cup 2023 में आज बनेगा एक बड़ा रिकॉर्ड, जानें क्‍या होगा बड़ा रिकॉर्ड

0
World Cup 2023 में आज बनेगा एक बड़ा रिकॉर्ड

किसी एक वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के (463)वर्ष 2015 के वर्ल्‍डकप में लगे थे.इस वर्ल्‍डकप के 37 मैचों में ही अब तक इतने छक्‍के लग चुके हैं यानी बांग्‍लादेश-श्रीलंका मैच में एक छक्‍का लगते ही मौजूदा वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के लगने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

वर्ल्‍डकप 2023 में सोमवार को एक बड़ा रिकॉर्ड बनना तय है. टूर्नामेंट के 38वें मुकाबले में आज दो एशियाई टीमों बांग्‍लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी.आज के मैच में किसी एक वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड बनना तय है. किसी एक वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के (463) वर्ष 2015 के वर्ल्‍डकप में लगे थे. इस वर्ल्‍डकप (2023) के 37 मैचों में ही अब तक इतने छक्‍के लग चुके हैं यानी बांग्‍लादेश-श्रीलंका मैच में एक छक्‍का लगते ही मौजूदा वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक छक्‍के लगने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

मौजूदा वर्ल्‍डकप को मिलाकर दो वर्ल्‍डकप ही ऐसे हैं जिसमें अब तक 400 से अधिक छक्‍के लगे हैं. 2015 के वर्ल्‍डकप में 463 छक्‍कों के साथ क्रिकेटप्रेमियों को छक्‍कों की जोरदार बारिश देखने को मिली थी. इन दो वर्ल्‍डकप के अलावा 2007 और 2019 के इस टूर्नामेंट में छक्‍कों की संख्‍या 350 से अधिक थी, वर्ष 2007 के वर्ल्‍डकप में 373 और 2019 के वर्ल्‍डकप में 357 छक्‍के लगे थे.

किस वर्ल्‍डकप में कितने छक्‍के लगे

  • 1975: 28 छक्‍के
  • 1979: 28 छक्‍के
  • 1983: 77 छक्‍के
  • 1987: 126 छक्‍के
  • 1992: 93 छक्‍के
  • 1996: 148 छक्‍के
  • 1999: 153 छक्‍के
  • 2003: 266 छक्‍के
  • 2007: 373 छक्‍के
  • 2011: 258 छक्‍के
  • 2015: 463 छक्‍के
  • 2019: 357 छक्‍के

 Read Also: iPhone 13 पर पाइये छप्परफाड़ डिस्काउंट, केवल लिमटेड समय के लिए है ये ऑफर

Exit mobile version