Friday, November 22, 2024
HomeNewsiPhone जैसा धाँसू फोन सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, यहाँ देखें...

iPhone जैसा धाँसू फोन सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, यहाँ देखें कीमत, फीचर्स, डिजाइन से लेकर सभी डिटेल्स

iPhone जैसा धाँसू फोन सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, itel बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है. हाल ही में कंपनी ने itel A70 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. यह फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी और डिजाइन काफी लोगों को इम्प्रेस करेंगे. आइये जानते हैं कीमत, फीचर्स, डिजाइन से लेकर सभी डिटेल्स. itel बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है. हाल ही में कंपनी ने itel A70 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. यह फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी और डिजाइन काफी लोगों को इम्प्रेस करेंगे.

अगर आप एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो itel कंपनी का A70 स्मार्टफोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने इसको कुछ समय पहले लॉन्च किया था. इसको काफी समय हम सेकेंडरी फोन के तौर पर यूज कर रहे हैं और आपको यहां पर इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

itel A70 डिजाइन

itel A70 का डिजाइन प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह याद दिला देता है, खासतौर पर आईफोन की तरह. इसके कैमरा मॉड्यूल को देखकर आपको लगेगा कि बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही आता है.

फोन का बैक टेक्स्चर काफी अच्छा है और इसकी ग्रिप भी अच्छी है तो फोन हाथ में आसानी से फिट हो जाता है. इसका वजन लगभग 187 ग्राम है और मानना पड़ेगा कंपनी ने वेट ड्रिस्ट्रिब्यूशन काफी अच्छे से किया है. इससे फोन का वेट बैलेंस लगता है.

 Read Also: OnePlus 12R खरीदने का सुनहरा मौका फ्लैगशिप वाइब OnePlus 12R खरीदें मात्र, 40 हजार रुपये में

फोन के राइट साइड में पावर बटन दिया है. इसको फिंगरप्रिंट अनलॉक के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. इसके अलावा आपको वॉल्यूम रॉकर्स भी मिल जाएंगे. जबकि लेफ्ट साइड में सिम ट्रे का ऑप्शन दिया गया है. फोन के बॉटम में USB Type C पोर्ट, एक हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल देखने को मिल जाएंगे.

itel A70 डिस्प्ले

itel A70 में Full HD कंटेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन की डिस्प्ले इस प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक है. पैनल आपको वाइब्रेंट कलर्स का ऑप्शन देता है. मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है. itel A70 में आईफोन की तरह ही डायनेमिक बार भी मिलता है.

itel A70 परफॉर्मेंस?

itel A70 की परफॉर्मेंस प्राइस रेंज के हिसाब से थोड़ी कम लगती है. ज्यादा हैवी गेम्स या ऐप्स को लोड करने पर फोन की परफॉर्मेंस काफी कम साबित होती है. हालांकि, डेली यूज होने वाले टास्क में आपको कोई दिक्कत नहीं महसूस होगी. फोन Android 13 Go Edition पर काम करता है. इसका यूआई काफी मिनिमल है और आपको पसंद आएगा.

 Read Also: 50MP कैमरा वाला Xiaomi का तगड़ा फोन, जबरदस्त प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी के साथ, जानिए कीमत और फीचर्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments