iPhone जैसा तगड़ा फोन 10 हजार से भी कम कीमत में जल्द ही होगा लॉन्च, मिलेंगे कमाल के फीचर्स आपको बता दें, Tecno Spark 20c जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, यह फोन प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा। अब कंपनी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है।
Tecno Spark 20c जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, यह फोन प्रीमियम डिज़ाइन के साथ बजट-रेंज सेगमेंट में आएगा। हैंडसेट को ग्लोबल लेवल पर नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। आज, कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत में Tecno Spark 20C स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है। टीज़र फोन के कैमरा लेआउट, वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन को दिखाता है।
Ready to #MakeASmarterChoice and put an end to the struggle of speed?
Dropping soon. #TECNOSmartphones #TECNOSpark20C pic.twitter.com/U0obdK67vF
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 20, 2024
हाल ही में स्मार्टफोन की एक रियल फोटो भी सामने आई थी, जिसमें डिवाइस में के गोल्ड टोन में कैमरा मॉड्यूल के साथ हरे रंग का बैक पैनल में दिख रहा है। इसके अलावा, लॉन्च के दौरान अन्य कलर ऑप्शन की भी उम्मीद कर सकते हैं।
Read Also: Airtel ग्राहकों की चमकी किस्मत, अब फ्री में देखें 20 से ज्यादा ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म
Tecno Spark 20c के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले(Display):
6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले पंच-होल कटआउट, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
प्रोसेसर(Processor):
2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर।
रैम और स्टोरेज(RAM and storage):
4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट है।
कैमरा(Camera):
टेक्नो स्पार्क में एलईडी फ्लैश और एआई सेकेंड लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी(Connectivity):
4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
बैटरी(Battery):
18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Read Also: iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान! iPhone यूजर की ये गलती देगी बड़ा जखम, जानकर चौंके यूजर