Home News 108MP कैमरा, 5800mAh बैटरी के साथ कल नहीं परसों लॉन्च होगा iPhone...

108MP कैमरा, 5800mAh बैटरी के साथ कल नहीं परसों लॉन्च होगा iPhone 14 promax को टक्कर देने वाला तगड़ा फोन, देखें डिटेल्स

0
108MP कैमरा, 5800mAh बैटरी के साथ कल नहीं परसों लॉन्च होगा iPhone 14 promax को टक्कर देने वाला तगड़ा फोन, देखें डिटेल्स

Honor X9b will be launch 15feb : अगर आप भी नया फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। 108MP कैमरा, 5800mAh बैटरी के साथ कल नहीं परसों लॉन्च होगा iPhone 14 promax को टक्कर देने वाला तगड़ा फोन आपको बता दें, honortech अनाउंस कर चुकी है कि वह भारत में अपना दूसरा स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार है। यह मोबाइल Honor X9b नाम के साथ लॉन्च होगा। ग्लोबल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुके इस फोन की बहुत सी जानकारियां पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है। यहां हमने इंडिया लॉन्च, अनुमानित प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

 Read Also: Redmi 13C 5G Review : Redmi 13C 5G क्यों है आपके लिए खास, यहाँ देखें सभी डिटेल्स

Honor X9b इंडिया लॉन्च डिटेल

एचटेक आने वाली 15 फरवरी को इंडिया में एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी के मंच से नए ऑनर एक्स9बी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। बता दें ​कि इंडियन सिंगर B Praak भी इस इवेंट में शामिल होंगे और लाइव परफॉर्म करेंगे। इस म्यूजिकल Honor X9b इंडिया लॉन्च को आप अपने फोन पर भी लाइव देख सकेंगे जिसका लिंक और डिटेल हम जल्द ही यहां शेयर करेंगे।

Honor X9b इंडिया प्राइस (लीक)

लीक के अनुसार ऑनर एक्स9बी एक मिड बजट 5जी फोन होगा। इसको 25 हजार से लेकर 30 हजार के बजट में लाया जा सकता है। लीक के मुताबिक इस फोन पर कई तरह के ऑफर्स भी चलाए जाएंगे जिनके बाद Honor X9b इफेक्टिव प्राइस 23,000 रुपये के करीब पड़ेगा। वहीं सेल में ऑनर एक्स9बी के साथ Honor Choice Earbuds भी दिए जा सकते हैं।

 Read Also: iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका! नहीं मिलेगा दुबारा इतना बड़ा डिस्काउंट, फटाफट चेक करें डिटेल्स

  • HONOR X9b स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
  • 6.78″ 120Hz OLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 8GB Honor RAM Turbo
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Rear Camera
  • 35W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले: ऑनर एक्स9बी में 6.78 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले दिया गया है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5 के रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर: परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का उपयोग हुआ है। इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 710 जीपीयू लगाया गया है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स के बात करें तो HONOR X9b ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

बैटरी: बैटरी के मामले में HONOR X9b 5,800एमएएच बैटरी और 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

अन्य: स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 जीपीएस, सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

 Read Also: 108MP कैमरा, 5800mAh बैटरी के साथ कल नहीं परसों लॉन्च होगा iPhone 14 promax को टक्कर देने वाला तगड़ा फोन, देखें डिटेल्स

Exit mobile version