Sunday, November 24, 2024
HomeNewsAadhaar Update: सावधान हो जाये ! अब आधार में होगी जन्म से...

Aadhaar Update: सावधान हो जाये ! अब आधार में होगी जन्म से मृत्यु तक की डिटेल्स, जरूर जाने इस नई अपडेट के बारे में

Aadhaar Update: सावधान हो जाये ! अब आधार में होगी जन्म से मृत्यु तक की डिटेल्स, जरूर जाने इस नई अपडेट के बारे में
Aadhaar Update: सावधान हो जाये ! अब आधार में होगी जन्म से मृत्यु तक की डिटेल्स, जरूर जाने इस नई अपडेट के बारे में

Aadhaar Update: आधार कार्ड यूजर्स के लिए काम की खबर है. अब आधार कार्ड से फर्जीवाड़ा नहीं होगा. UIDAI के नए प्लान के तहत अब आधार कार्ड में जन्म से लेकर डेथ तक की डिटेल्स होगी. इससे यूजर्स को कई बड़े फायदे मिलेंगे.

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी राहत! आपके शहर का नया रेट

Aadhaar update: आज के समय में आधार एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. सरकारी कामकाज से लेकर बैंकिंग या अन्य जरूरी काम के लिए आधार का होना अनिवार्य है. साथ ही आधार कार्ड में दी गई जानकारी का पूरी तरह अपडेटेड होना हम सभी के लिए काफी अहम है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) समय समय पर आधार को लेकर सभी तरह के अपडेट्स देता रहता है. अब UIDAI ने आधार से जुड़े फर्जीवाड़े को रोकने के लिए धांसू प्लान ला रहा है.

UIDAI का धांसू प्लान!

अब यूआईडीएआई ने आधार से जन्म और मृत्यु के डेटा (Birth and Death Data) को जोड़ने का फैसला लिया है. इके तहत अब नवजात शिशु को अस्थाई आधार नंबर (Temporary Aadhaar number) जारी किया जाएगा, बाद में इसे बायोमीट्रिक डेटा के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इतना ही नहीं, मृत्यु के पंजीकरण के रिकॉर्ड को भी आधार के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि इन नंबर के दुरुपयोग को रोका जा सके. यानी आधार में अब हर व्यक्ति के जन्म से लेकर डेथ तक के आंकड़े जोड़े जाएंगे.

दो पायलट प्रोजेक्ट का प्लान

UIDAI के एक अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘जन्म के साथ ही आधार नंबर अलॉट करने से यह सुनिश्चित होगा कि बच्चे और परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इससे कोई भी सामाजिक सुरक्षा के लाभ (Social Security Benefits) से वंचित नहीं रहेगा. इसी तरह मृत्यु के डेटा से आधार को जोड़ने से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा. अभी ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें लाभार्थी की मौत के बाद भी उसके आधार का इस्तेमाल हो रहा था. इसके लिए जल्दी ही 2 पायलट प्रोजेक्ट शुरू होंगे.’

जानिए क्या है जीरो आधार?

दरअसल, समय-समय पर UIDAI ग्राहकों के हित के लिए प्लान पेश करता रहता है. अब यूएआईडीएआई की जीरो आधार (Zero Aadhaar) अलॉट करने की भी योजना बना रहा है. इससे फर्जी आधार नंबर जेनरेट नहीं होगा, यानी किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा. इसके तहत एक व्यक्ति को एक से ज्यादा आधार नंबर अलॉट नहीं किए जा सकेंगे. जीरो आधार नंबर ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनके पास जन्म, निवास या आय को कोई प्रमाण नहीं होता है. ऐसे व्यक्ति को आधार इंट्रोड्यूसर वेरिफाइड इलेक्ट्रॉनिक साइन के जरिए आधार इकोसिस्टम से इंट्रोड्यूस कराता है.

New Update RRC RRB Group D Exam Date 2022: रेलवे में 1 लाख से ज्‍यादा पद वाली परीक्षा की डेट आ गयी है , इस दिन परीक्षा के लिए तैयार रहे स्टूडेंट

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments