Friday, November 22, 2024
HomeNewsIPL Mini auction को लेकर गुस्से आगबबूला हुए आकाश चोपड़ा, स्टार्क और...

IPL Mini auction को लेकर गुस्से आगबबूला हुए आकाश चोपड़ा, स्टार्क और पैट कमिंस की तरह, ‘विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़’ होना चाहिए

IPL Mini auction 2024 : IPL mini auction को लेकर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जताई है कहा जब स्टार्क और पैट कमिंस इतने महंगे बिक सकते हैं तो विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं उन्होंने आगे कहा तब तो ‘विराट कोहली को 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़’ मिलने चाहिए। क्योंकि दोनों अपने क्षेत्र में नंबर वन हैं। IPL 2024 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ्रेंचाइजीज ने जमकर पैसा लुटाया. इस नीलामी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए. इनमें से एक पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने इन दोनों बड़ी नीलामी पर आपत्ति जताई है.

IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ्रेंचाइजीज ने जमकर पैसा लुटाया. दोनों ने मिलकर 45.25 करोड़ रुपये कमा लिए. इस नीलामी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

इनमें से एक पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने इन दोनों बड़ी नीलामी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर इन्हें इतने पैसे मिले हैं, तो फिर विराट कोहली 42 करोड़ और जसप्रीत बुमराह तो 41 करोड़ रुपये में बिकने चाहिए.

‘एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम’

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इस समय टी20 का नंबर-1 बॉलर कौन है? इस समय IPL का नंबर-1 बॉलर कौन है? उसका नाम है जसप्रीत बुमराह. बुमराह को मिलते हैं 12 करोड़ और मिचेल स्टार्क को मिलते हैं 25 करोड़. ये बहुत गलत है यार. मैं चाहता हूं कि सबको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलें, लेकिन ये बात भी तो सही नहीं है ना. क्योंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग है. अब सप्लाई डिमांड की कहानी हुई तो एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम.’

आकाश ने कहा, ‘लॉयल्टी इज रॉयल्टी. अगर बुमराह मुंबई इंडियंस को कहे कि मुझे छोड़ दीजिए और मैं जाता हूं ऑक्शन में. या फिर यही बात कोहली कह दें RCB को. फिर इनके प्राइस तो क्या 35 करोड़ में खरीदोगे ना. ऐसा ही होना चाहिए. अगर ये ऑक्शन में मार्केट तय करती है कि मिचेल स्टार्क की कीमत 25 करोड़ हो सकती है तो यही मार्केट ये भी तय करेगी कि विराट कोहली तो 42 करोड़ के होने चाहिए और बुमराह तो 41 करोड़ के होने चाहिए और रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी भी होने चाहिए.’

आकाश चोपड़ा ने कहा भारतीय खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च होने चाहिए

अपनी बात रखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनके हिसाब से आईपीएल भारतीय टूर्नामेंट है, ऐसे में इस नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे खर्च होने चाहिए.

आकाश ने कहा, ‘अगर वो नहीं हो रहा है, तो कहीं तो गलती है. अब उसको कैसे सुलझाएं तो उसका तरीका ये है कि ओवरसीज पर्स बना दें. मान लीजिए 200 करोड़ का पर्स है, तो इसमें से 125 या 150 करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए रखें. बाकी 8 विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं उसे आपको 70 करोड़ में खरीदने हैं.’

 IPL मिनी ऑक्शन में कितने के बिके दो कंगारू प्लेयर

पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये):

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था.

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये):

कमिंस का यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तोड़ा है. अब आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

 Read Also: Vivo धमाका! Vivo ने लॉन्च किया मात्र 11,665 हजार रुपये वाला धाँसू Smartphone

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments