Gautam Gambhir Video: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सोमवार को खेले गए रोमांचक IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को 1 विकेट से हरा दिया. इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला जब आवेश खान ने बाई का एक रन दौड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.
RCB vs LSG, IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सोमवार को खेले गए रोमांचक IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को 1 विकेट से हरा दिया. इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला जब आवेश खान ने बाई का एक रन दौड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इस बड़े मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की जीत के बाद गौतम गंभीर खुद पर काबू नहीं रख पाए और गुस्से में आक्रामक होकर जश्न मनाने लगे.
इसे भी पढ़ें – Huge Discount! सिर्फ 5 हजार में खरीदें 42 इंच की LED TV, स्टॉक खत्म होने से पहले करें अप्लाई
लखनऊ की जीत के बाद खुद पर काबू नहीं रख पाए गौतम गंभीर
कैमरे के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के इस बेकाबू जश्न को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जैसे ही जीत दर्ज की तो गौतम गंभीर का आक्रामक रूप देखने को मिला.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच जीतते ही मेंटॉर गौतम गंभीर पूरे जोश के साथ अपनी कुर्सी से उछलते हुए दिखे और गुस्से में आक्रामक होकर जश्न मनाने लगे. गौतम गंभीर के चेहरे पर ऐसा जोश और गुस्सा पहले कभी देखने को नहीं मिला. गौतम गंभीर का ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Gautam Gambhir to RCB Fans !! 🔥
— Tanay Vasu (@tanayvasu) April 10, 2023
RCB and Virat Kohli getting owned by a retired player at their own home ground, infront of their home crowd, wives and kids .
Sauce @GautamGambhir 🔥 pic.twitter.com/7KRQtpf9AP
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@Hydrogen_45) April 10, 2023
That Gautam Gambhir reaction at the end was 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/YzJAu61JxH
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 10, 2023
गुस्से में इस रिएक्शन से मचा दिया बवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद गौतम गंभीर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद RCB के फैंस को चुप कराते हुए भी दिखे. गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मुंह पर उंगली रखकर फैंस को चुप होने का इशारा कर रहे हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के फैंस काफी संख्या में मौजूद थे.
जब गौतम गंभीर मैदान पर खिलाड़ियों के साथ हाथ मिल रहे थे, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे हर कोई हैरान है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद RCB के फैंस जोर-जोर से RCB-RCB चिल्ला रहे थे, तभी गौतम गंभीर फैंस की ओर देखकर मुंह पर उंगली रखकर चुप होने का इशारा करते नजर आ रहे हैं. गौतम गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इसे भी पढ़ें – Live मैच के दौरान सरेआम फूट पड़ा विराट कोहली का गुस्सा, इस खिलाड़ी की लगा दी क्लास, देखें वीडियो