टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 13 साल बाद विश्व कप जीतने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. लेकिन वह यहां जीतने में नाकाम रहे. पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने साउथ अफ्रीका की हार के बाद रिएक्ट किया. उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया.
एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,
एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “अपना सिर ऊंचा रखें, @ProteasMenCSA. आप साउथ अफ्रीका की किसी भी टीम से आगे निकल गए हैं. आप सभी हीरो हैं. अभी तो आपका सबसे बेस्ट आना बाकी है. टीम इंडिया को विश्व कप जीत की बधाई.”
Hold your heads high, @ProteasMenCSA. You went further than any SA team. You are all heroes. The best is yet to come. 🇿🇦 Congratulations to India. 🏆 #T20WorldCupFinal
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 30, 2024
हार के बाद क्या बोले थे कप्तान?
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने हार के बाद कहा, “फिलहाल तो निराश हूं. इससे उबरने में समय लगेगा. हमने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी अच्छी रही, लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सके.” उन्होंने कहा, “हमने कई मैचों में देखा कि आखिरी गेंद तक कुछ नहीं कह सकते. स्कोरबोर्ड का दबाव हमेशा था. यह अच्छा मैच था और इसने साबित किया कि हम फाइनल खेलने के हकदार थे.”
इसे भी पढ़ें –
- मुझे तुम्हें अपना कहने पर बहुत गर्व है! रितिका ने रोहित के T20I रिटायरमेंट पर लिखा दिल छूने वाला पोस्ट
- T20 World cup 2024 trophy : कप्तान रोहित को कैसे उठानी है ट्रॉफी कुलदीप यादव ने बताया तो सूर्या ने लगाया थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
- EPFO Pension Scheme: बड़ी खबर! केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना में किया बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल्स