Abhishek Sharma Statement: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि भारतीय कोच और कप्तान उनसे ऐसे रवैये के साथ बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं. अभिषेक ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया की आज मैंने वो कर दिया जो युवराज सिंह हमेशा से चाहते थे. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 10.3 ओवर में महज 97 रन पर आउट कर 150 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
‘आज मेरा दिन था…’
An impressive way to wrap up the series 🤩#TeamIndia win the 5th and final T20I by 150 runs and win the series by 4-1 👌
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aHyOY0REbX
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
He cannot go wrong today!
Two wickets now for centurion Abhishek Sharma 💪
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fJib3FLfMX
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के बाद अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘आज मेरा दिन था तो मैंने पहली ही गेंद थे आक्रमण शुरू कर दिया था. मैं कोच और कप्तान का आभार जताना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे खेलने के तरीका का समर्थन किया.’ इस 24 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘वे मुझ से ऐसे ही रवैये की उम्मीद करते हैं. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.’ अभिषेक ने इस दौरान अपनी पारी में 13 छक्के जड़े जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.
आर्चर के खिलाफ लगाए शॉट्स पर क्या बोले?
⚡️💨 💯 Abhishek Sharma!pic.twitter.com/Kg2L2kdXW2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
उन्होंने कहा, ‘यह विशेष है, देश के अच्छा प्रदर्शन करने का अहसास हमेशा खास होता है.’ उन्होंने ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ सहजता से छक्का लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘जब प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज 140 या 150 (किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको थोड़ा पहले तैयार रहना होता है. ऐसे में बस गेंद पर रिएक्शन दो और अपना शॉट खेलो. जब आप एक विश्व स्तरीय गेंदबाज (आर्चर) को कवर के ऊपर से मारते है तो यह बहुत अच्छा लगता है. मुझे हालांकि आदिल राशिद के खिलाफ शॉट भी वास्तव में पसंद आए.’
Some of these shots reminded of ganguly. https://t.co/vSjcqbbOOD
— NR (@NR_Tatvamasi) February 3, 2025
खोला ये बड़ा राज
अभिषेक ने कहा कि उनकी इस पारी से उनके मेंटोर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह खुश होंगे. उन्होंने कहा, ‘वह (युवराज सिंह) शायद आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की है.’ सीरीज में 14 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गये वरुण चक्रवर्ती इस पुरस्कार को पत्नी, बेटे और माता पिता को समर्पित किया. उन्होने कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं हूं. मुझे अभी भी लगता है कि सुधार की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी, बेटे और माता पिता को समर्पित करता हूं. मैं सूर्या (कप्तान सूर्य कुमार यादव) और GG (कोच गौतम गंभीर) का शुक्रगुजार हूं.’
Did Abhishek Sharma just make Ambani stand up and clap for him? I mean, seriously? 🤯#INDvsENG pic.twitter.com/vrgXud2uKG
— V! (@Harwaqttimepass) February 2, 2025