Home News AFG vs PAK: राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी के आगे, धराशाही हुए...

AFG vs PAK: राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी के आगे, धराशाही हुए पाकिस्तान खूंखार बल्लेबाज, देखें वीडियो

0
AFG vs PAK: In front of Rashid Khan's dangerous bowling, Pakistan's dreaded batsman got destroyed, watch video

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: राशिद खान…दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए ये गेंदबाज एक मुसीबत बनकर सामने आता है। राशिद की गुगली में एक से एक बल्लेबाज चक्रव्यूह की तरह फंस जाते हैं। उन्हें इससे निकलने का कोई मौका नहीं मिलता। ऐसा ही एक नजारा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेले गए पहले वनडे में सामने आया। राशिद की गुगली में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज सलमान अली आगा ऐसे फंसे कि उनके होश ही उड़ गए।

17वें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा 17वें ओवर में देखने को मिला। राशिद अपना पहला ओवर डालने आए। वहीं स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सलमान 28 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे थे। राशिद ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो सलमान ने इसे एक पैर आगे बढ़ाकर रोकना चाहा, लेकिन बॉल टप्पा पड़ने के बाद अचानक अंदर की ओर आई और सलमान के पैड्स पर लगकर बाहर निकल गई।

ये नजारा देख राशिद ने तुरंत LBW की अपील कर दी। अंपायर भी उनकी जोरदार अपील से कंवेंस नजर आए और उन्होंने अंगुली उठाने में जरा भी देर नहीं की। हालांकि सलमान के पास डीआरएस का मौका था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लिया। यानी वो भी पवेलियन लौटना तय कर चुके थे।

जबर्दस्त फॉर्म में सलमान

खास बात यह है कि सलमान को स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन वे राशिद के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाए। उन्होंने हाल ही श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में जबर्दस्त पारियां खेली थीं। इसमें नाबाद 132 और 83 रन की पारी शामिल थी। सलमान ने 9 टेस्ट मैचों में 47.71 के औसत से 668 रन जड़े हैं, जबकि 11 वनडे में 48.14 के औसत से 337 रन बनाए हैं।

 Read Also: AFG vs PAK: पाक के सामने 59 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान की टीम, शर्म से झुका सर

Exit mobile version