Home News AFG vs PAK: “what a catch” हवा में उड़कर इस खूंखार खिलाड़ी...

AFG vs PAK: “what a catch” हवा में उड़कर इस खूंखार खिलाड़ी ने लपका कैच, देखकर भौचक्का रह गया बल्लेबाज, देखें वीडियो

0
AFG vs PAK: "what a catch" हवा में उड़कर इस खूंखार खिलाड़ी ने लपका कैच, देखकर भौचक्का रह गया बल्लेबाज, देखें वीडियो

AFG vs PAK: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान ने 142 रन से जीत दर्ज कर ली। हारिस रऊफ ने अपने वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया। शादाब खान ने 39 रन की पारी खेली।

एशिया कप से पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान की टीम ने पहले वनडे में अफगानिस्तान को 142 रन से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी भले ही उस स्तर की ना रही हो, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में हर खिलाड़ी का 100 प्रतिशत एफर्ट देखने को मिला। गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने अपने वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया तो वहीं शादाब खान ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

बैट से शादाब ने खेली अहम पारी

शादाब खान ने पहले तो बैट से और फिर फील्डिंग में अपना अहम योगदान दिया। शादाब ने ऐसे वक्त में 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली, जब पाकिस्तान का 200 तक जाना बहुत मुश्किल लग रहा था। बैट से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शादाब ने गेंदबाजी में 1 विकेट लिया और एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा। शादाब के उस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर शादाब ट्रेंड कर रहे हैं।

शादाब ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

अफगानिस्तान की पारी के चौथे ओवर में नसीम शाह गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने एक पुल शॉट खेला। गेंद हवा में उठी और मिडविकेट पर खड़े शादाब ने पीछे की तरफ बेहतरीन डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। वीडियो देखने के बाद समझ आ रहा है कि शादाब ने इस कैच को पकड़ने के लिए सिर्फ एक हाथ का इस्तेमाल किया। हालांकि गेंद पहले उनके हाथ से छिटक गई थी पर ग्राउंड पर गिरने से पहले उन्होंने गेंद को फिर से पकड़ लिया। इस कैच के साथ पाकिस्तान को तीसरी सफलता मिल गई थी।

हारिस के पंजे से जीता पाकिस्तान

बात करें मैच की तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 202 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20वें ओवर में सिर्फ 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हारिस रऊफ ने इस मैच में वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया। हारिस रऊफ ने 6.2 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए।

 Read Also: 8GB रैम वाला धाँसू Smartphone सिर्फ 8,999 रुपये में, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version