Home Education आखिर दुनिया में कौन सी है वो जगह, जहां नहीं है एक...

आखिर दुनिया में कौन सी है वो जगह, जहां नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?

0
आखिर दुनिया में कौन सी है वो जगह, जहां नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – हमारे रोज कितने बाल झड़ते हैं?

जवाब 1 – इंसानों के रोजाना करीब 200 बाल झड़ जाते हैं.

सवाल 2 – बताएं आखिर एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 2 – बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.

सवाल 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 – बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 – हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 – हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

सवाल 6 – दुनिया में वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 6 – दरअसल, ब्राजील के नोइवा में गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.

Read Also: World Cup 2023 में टीम इंडिया को बड़ा झटका दे सकता है ये कीवी खिलाड़ी

Exit mobile version