Home News आखिर जसप्रीत बुमराह क्यों बने कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द ? वजह...

आखिर जसप्रीत बुमराह क्यों बने कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द ? वजह जानकर…….

0
आखिर जसप्रीत बुमराह क्यों बने कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द ? वजह जानकर.......

क्या एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी ने कप्तान का सिरदर्द कम किया है? इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा ने बड़ी बेबाकी से दिया और कहा कि वे खुश हैं…

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया कि बिना जसप्रीत बुमराह के एक कप्तान का सिरदर्द बढ़ जाता है? उन्होंने कहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में बात करना उचित नहीं है, क्योंकि ये एक टीम गेम है। बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब एक साल के बाद वापसी की और अब वे एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले हैं। इससे पहले रोहित ने उनकी वापसी पर बात की। रोहित बुमराह की वापसी से खुश हैं।

बिना जसप्रीत बुमराह के कप्तान का सिरदर्द बढ़ जाता है? इस सवाल के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने फ्रीलांस सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे लिए यह उचित नहीं होगा किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करना, क्योंकि ये टीम है और ये टीम गेम है। टीम में सारे लोगों का कॉन्ट्रिब्यूशन जरूरी है। हां, कुछ लोगों का योगदान महत्वपूर्ण होता है, लेकिन नजर सभी पर रखनी जरूरी है। अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है तो सभी का परफॉर्म करना जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं खुश हूं कि उनकी वापसी हुई है। इंजरी से बाहर आए हैं। अभी खेल रहे हैं। लंबे समय तक बाहर रहना बहुत कठिन होता है, लेकिन उन सब पर बात करके मुझे उस पर दबाव नहीं डालना है कि ये आपसे ये उम्मीदें हैं या वो उम्मीदें हैं। जब तक आप इंडिया के लिए खोलेगे तो आपके ऊपर दबाव रहेगा और लोगों को उम्मीदें रहेंगी। आपके भाई-भाई हैं ये दोनों। ये कहीं नहीं जाने वाले। इससे बेहतर यही है कि आप अपने गेम पर, टीम की रणनीति पर और टीम के गोल पर फोकस कीजिए।”

 Read Also: Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार और तिलक वर्मा को नहीं बनाया टीम का हिस्सा, देखें प्लेइंग 11

Exit mobile version