Rahul Dravid: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले होड कोच राहुल द्रविड़ का अब कार्यकाल खत्म हो चुका है। जिसके बाद गौतम गंभीर ने नए हेड कोच के पद को संभाल लिया है। राहुल ने विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों के साथ खूब मेहनत की और टीम को मजबूत बनाया था। टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई खास इनाम देना चाहती थी, लेकिन द्रविड़ ने अपने बाकी साथियों के लिए बीसीसीआई के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
राहुल द्रविड़ BCCI के 5 करोड़ ठुकराए
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया जब भारत वापस लौटी थी तो बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया था। इस दौरान बीसीसीआई ने पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ को 125 करोड़ रुपये का चेक भी दिया था। इन 125 करोड़ रुपये में से कोच राहुल द्रविड़ को टीम के खिलाड़ियों के साथ 5 करोड़ रुपये मिलने थे, जबकि बाकी बचे गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बैटिंग कोच विक्रम राठौर को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलने थे।
I express my sincere thanks and gratitude to Mr Rahul Dravid whose highly successful tenure as the Head Coach draws to a close. Under his guidance, #TeamIndia emerged as a dominant force across formats, including being crowned ICC Men’s T20 World Cup champions! 🇮🇳
His strategic… pic.twitter.com/PdfCB0elmb
— Jay Shah (@JayShah) July 9, 2024
राहुल ने बीसीसीआई के इस 5 करोड़ वाले ऑफर के लिए मना कर दिया। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि जितना राशि बाकी कोचों को चाहिए थी, राहुल द्रविड़ भी उतनी ही लेना चाहते थे। बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है।
Rahul Dravid receiving a hero’s welcome and a guard of honour from young kids at a cricket academy in Bengaluru.
What a lovely moment ❤️ pic.twitter.com/vUWqxnDUhB
— Johns (@JohnyBravo183) July 8, 2024
राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार विश्व कप का खिताब जीत पाई। इससे पहले राहुल की कोचिंग में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी।
इसे भी पढ़ें –
- स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, सिक्सर लगाकर जीता मैच
- 108MP कैमरा, 16GB रैम वाला धाँसू फोन, खरीदें मात्र ₹13999 में
- Samsung Galaxy S सीरीज का नया फोन इस डेट को होगा लांच, डिटेल्स लीक