India vs Bangladesh 1st T20 Highlights: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर में खेला गया. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.
India vs Bangladesh 1st T20 Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की.
दरअसल, मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद बांग्लादेश की टीम 128 रनों का टारगेट ही दे सकी. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 11.5 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर उनके बराबर ही 29 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 और डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका. मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली.
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (132/3, 11.5 ओवर)
बल्लेबाज | गेंदबाज | रन बनाए | विकेटपतन | |
अभिषेक शर्मा | रनआउट | तौहीद हृदोय | 16 | 1-25 |
सूर्यकुमार यादव | कैच- जाकिर अली | मुस्ताफिजुर रहमान | 29 | 2-65 |
संजू सैमसन | कैच- रिशद हुसैन | मेहदी हसन मिराज | 29 | 3-80 |
Arshdeep Singh becomes the Player of the Match for his economical three-wicket haul 👏👏
Scorecard – https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MphxyzdHsn
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा पूरे टाइम रहा
सूर्या का फैसला सटीक बैठा. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा. बांग्लादेश ने पहले ओवर में 5 रन पर ही एक विकेट गंवाया. अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को शिकार बनाया. इसके बाद बांग्लादेश को 14 रन पर दूसरा झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमोन को क्लीन बोल्ड किया.
इसके बाद बांग्लादेश टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और बड़ा स्कोर बनाने का मौका ही नहीं मिला. इस तरह मेजबान टीम 127 रन ही बना सकी. टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए.
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरे टाइम बनाए रखा. टीम के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 शिकार किया.
बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (127 रन, 19.5 ओवर)
बल्लेबाज | गेंदबाज | रन बनाए | विकेटपतन | |
लिटन दास | कैच- रिंकू सिंह | अर्शदीप सिंह | 4 | 1-5 |
परवेज हुसैन | क्लीन बोल्ड | अर्शदीप सिंह | 8 | 2-14 |
तौहीद हृदोय | कैच- हार्दिक पंड्या | वरुण चक्रवर्ती | 12 | 3-40 |
महमूदुल्लाह | कैच- वॉशिंगटन सुंदर | मयंक यादव | 1 | 4-43 |
जाकिर अली | क्लीन बोल्ड | वरुण चक्रवर्ती | 8 | 5-57 |
नजमुल हुसैन शांतो | कैच एंड बॉल- वॉशिंगटन सुंदर | 27 | 6-75 | |
रिशद हुसैन | कैच- हार्दिक पंड्या, बॉल- वरुण चक्रवर्ती | 11 | 7-93 | |
तस्कीन अहमद | रनआउट (अर्शदीप-पंड्या) | 12 | 8-116 | |
शोरिफुल इस्लाम | क्लीन बोल्ड- हार्दिक पंड्या | 0 | 9-117 | |
मुस्ताफिजुर रहमान | क्लीन बोल्ड- अर्शदीप सिंह | 1 | 10-127 |
मयंक और नीतीश को मिला डेब्यू का मौका
मैच में स्पीड स्टार मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला. मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करके फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, हालांकि इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था.
🚨 Toss Update 🚨
Captain @surya_14kumar has won the toss and #TeamIndia elect to field in Gwalior 👌👌
Live – https://t.co/Q8cyP5jXLe#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/JbtMpCgXFX
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला (ग्वालियर मैच से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.
15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 15 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.
Say Hello to #TeamIndia‘s Debutants here in Gwalior 😃👋
Congratulations to Mayank Yadav and Nitish Kumar Reddy! 🧢
Live – https://t.co/Q8cyP5jpVG#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yQo3DtXZUL
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव.
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.