Women Asia Cup 2024 IND vs SL Final Match: एशिया कप फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीति कौर की आँख में छलक आये थे आंसू बता दें, महिला एशिया कप के 9वें संस्करण का खिताबी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से रौंदकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका ने ये खिताब अजेय रहते हुए जीता। वहीं, टीम इंडिया के रिकॉर्ड 8वीं बार चैंपियन बनने का सपना इस हार के साथ चकनाचूर हो गया। भारत ने इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 7 बार खिताब जीता है और सभी 9 संस्करण में फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल मैच में मिली हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द छलक पड़ा है।
इस तरह जीत से हार में बदला मैच का परिणाम
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतकीय पारी (60) की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
यहाँ से हाँथ से खिसक गयी बाजी
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टी ने 43 गेंदों पर 61 रन और हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। वहीं, कविशा दिलहारी ने भी 16 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से एकमात्र विकेट दीप्ती शर्मा ने हासिल किया, जबकि सलामी बल्लेबाज विश्मी गुनारत्ने रन आउट हो गईं थी।
Indian captain Harmanpreet Kaur managed to dominate Sri Lanka with a well-timed catch drop.#AsiaCup pic.twitter.com/DHXYNarrA0
— Fauxy Cricket (@FauxyCricket) July 29, 2024
फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीति कौर की आँख में छलक आये थे आंसू
फाइनल मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने इस हार के लिए गेंदबाजों को कसूरवार ठहराया है। हरमन ने कहा कि ‘हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि फाइनल मैच में हमने कई गलतियां की, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। यह एक अच्छा स्कोर था। हम पावरप्ले में विकेटों की तलाश में थे लेकिन यह प्लान के अनुसार नहीं रहा। श्रीलंका ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की।’
वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए करेंगे मेहनत
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हम यहां से कई क्षेत्रों में सुधार करने की कोशिश करेंगे। हम निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करेंगे और इस दिन को याद रखेंगे। श्रीलंका ने पिछले कुछ समय से और टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्हें बधाई।
Read Also:
- एशिया कप फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीति कौर की आँख में छलक आये थे आंसू, मैच के बाद जानिए क्या कहा
- LIC Superhit Scheme: हर महीने 1369 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा 25 लाख, जानें स्कीम डिटेल्स
- सूर्यकुमार यादव के निशाने पर किंग कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए रिकॉर्ड