Home News Captain Injured : भारत-पाक मैच के बाद श्रीलंका टीम को लगा तगड़ा...

Captain Injured : भारत-पाक मैच के बाद श्रीलंका टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरे वर्ल्ड कप से कटा कप्तान का पत्ता

0
Captain Injured: After the India-Pak match, Sri Lankan team got a big blow, the captain's card was removed from the entire World Cup.

Captain Injured : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) मैच के बाद अचानक बुरी खबर आई. एक टीम का कप्तान चोटिल होने के कारण पूरे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.

ODI World Cup, Captain Injured : भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) मैच में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद अचानक बुरी खबर आई. एक टीम का कप्तान चोटिल होने के कारण पूरे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.

रिप्लेसमेंट का भी ऐलान | Replacement also announced

जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) हैं. शनाका चोटिल होने के कारण मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) से बाहर हो गए हैं. टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है. शनाका दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण शनिवार को को विश्व कप से बाहर हुए हैं.

टीम की बढ़ी मुश्किलें | Team’s problems increased

32 साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा विश्व कप में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. उन्हें ठीक होने में कम से कम 3 सप्ताह लगेंगे, जिससे टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी. श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती 2 मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है.

आईसीसी ने दी मंजूरी | ICC approved

आईसीसी की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. दासुन शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी. उनकी जगह लेने वाले करुणारत्ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं. चमिका करुणारत्ने ने अब तक 23 वनडे इंटरनेशनल खेले है. 27 साल के खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं. (PTI से इनपुट)

 Read Also: 8 हजार रुपये से कम खरीदें, 4GB RAM , 5,000mAh की बैटरी के साथ ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन, देखें डिटेल्स

Exit mobile version