IPL 2024 Final 2024 ,SRH vs KKR: ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान ने लगाया CSK.. CSK… का नारा ये कारनामा देख फैंस हैरान रह गए फैंस का कहना है ऐसा क्यों बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने नाम किया। मैच के बाद शाहरुख खान ने सीएसके सीएसके के नारे लगाए जिसका शोसलमिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL 2024 Final SRH vs KKR Match Result: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का खिताबी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच 26 मई को खेला गया। 12 साल बाद चेन्नई के मैदान पर केकेआर ने एक बार फिर से आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने इसी मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई में खेला गया था और ऐसे में सीएसके फैन्स भी स्टेडियम में मौजूद थे। मैच खत्म होने के बाद केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान ने सीएसके फैन्स के साथ मिलकर सीएसके… सीएसके… के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान ने लगाया CSK.. CSK… का नारा
इस दौरान शाहरुख खान के पीछे उनकी बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम भी खड़े हुए थे। शाहरुख ने जब सीएसके… सीएसके चिल्लाना शुरू किया तो, यह देखकर सुहाना, गौरी खान और अबराम भी हंसने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
Shah Rukh Khan chanting “CSK, CSK, CSK” with the fans at Chepauk after the final. 💛 [AKDFA Official Instagram]
– This is beautiful gesture by SRK.pic.twitter.com/EBxfLaWeff
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2024
आईपीएल 2024 में केकेआर का प्रदर्शन दमदार रहा। 2014 में अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले गौतम गंभीर इस बार टीम के मेंटॉर की भूमिका में थे। गौतम गंभीर ने केकेआर टीम का माहौल एकदम बदल कर रख दिया और इसका असर मैदान पर टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हराया
पूरे टूर्नामेंट में केकेआर ने महज तीन मैच गंवाए। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर केकेआर ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई थी। क्वॉलिफायर-1 में भी उसने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हराया था और फिर फाइनल मैच में भी केकेआर ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इसे भी पढ़ें –
- Driving License से लेकर Aadhaar Card Update तक, जून में होंगे ये बड़े बदलाव, फटाफट करें चेक
- WhatsApp यूजर्स की चमकी किस्मत मजेदार फीचर और स्टेटस पर बड़ा अपडेट, तुरंत चेक करें
- बम्पर डिस्काउंट! Samsung के 5G फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, ये है लास्ट डेट