जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): “यार्कर किंग” जसप्रीत बुमराह के बाद इस युवा तेज गेंदबाज का करियर हुआ तबाह, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी पीठ इंजरी ने बुमराह के करियर को खत्म सा कर दिया है. जिसकी वजह से उनका वापसी कर पाना मुश्किल सा नजर आ रहा है.
वहीं एक भारतीय खिलाड़ी और ऐसा जिसने अपनी धारदार गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब यह तेज गेंजबाज गुमनामी के अंधेरे में जी रहा है. टीम में मौका नहीं दिए जाने पर यह खिलाड़ी कभी संन्यास की घोषणा कर सकता है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…
27 साल के इस गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पिछले साल सितंबर महीने से खेल के मैदान से बाहर हैं. दरअसल कृष्णा स्ट्रेस फ्रेक्चर होने की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तरह प्रसिद्ध कृष्णा का टीम इंडिया में दोबारा वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है.
क्योंकि मोहम्मद शमी और सिराज(Mohammed Shami and Siraj) अच्छी फॉर्म में चल रहे है.जबकि अर्शदीप सिंह और जयदेव उनादकट(Arshdeep Singh and Jaidev Unadkat) युवा तेज गेंदबाज के रूप में ऊबेरे हैं जिसकी वजह से उनका टीम फिट होना कहीं से कहीं तक नजर नहीं आ रहा है. यहीं कारण कि इस 27 साल के तेज गेंदबाज करियर बर्बाद होने की ओर अग्रसर है.
कुछ ऐसा रहा प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेटिंग सफर
प्रसिद्ध कृष्णा की करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंनेसाल 2021 में वनडे फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. कृष्णा ने अभी तक 14 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23.92 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं
वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है. प्रसिद्ध ने अब तक 51 मैचों में 34.76 के औसत से कुल 49 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल सीजन में उन्हें अपनी प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं जिसमें फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10 करोड़ में रिटेन था.