Friday, November 22, 2024
HomeNewsवर्ल्ड कप से पहले, पूर्व PCB चीफ ने ODI World Cup...

वर्ल्ड कप से पहले, पूर्व PCB चीफ ने ODI World Cup को लेकर पाकिस्तानी मंत्रियों को लगाई फटकार कहा “ऐसा हुआ तो………”

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अबतक संशय बना हुआ है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ( Former PCB chief Khalid Mahmood) ने भी खास बयान दे दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ( Former PCB chief Khalid Mahmood) ने भारत में 2023 वनडे विश्व कप (2023 World Cup) में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के सरकार के फैसले पर हमला बोला है. महमूद, जिनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने 1999 में भारत का पूरा दौरा किया था. 

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli: विराट की बैटिंग पर उठे सवाल तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने कह दी ये बड़ी बात

जिन्होंने खुद जूनियर टीम के प्रबंधक के रूप में 1989 में पड़ोसी देश का दौरा किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी और कहा “इस समिति के गठन का कोई मतलब नहीं है.. “दिलचस्प बात यह है कि मुख्य हितधारक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि समिति में नहीं है.”

पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने सीधे तौर पर कहा कि,

” इस विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप से जोड़ने का कोई मतलब नहीं है. हालांकि मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत के लिए अब पाकिस्तान का दौरा न करने का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर चीजें इस तरह से नहीं की जाती हैं.”

पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने कहा कि,

“यदि आप कहते हैं कि हम भारत में टीम भेजने का निर्णय लेने से पहले सुरक्षा स्थिति को देख रहे हैं, तो यह समझ में आता है, लेकिन खुले तौर पर यह कहना कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम विश्व कप के लिए भारत में टीम भी नहीं भेजेंगे.. दोनों चीजों को मिलाना, सही नहीं है.”

महमूद ने आगे कहा कि,

“जब मैं 1999 में अध्यक्ष था, तो भारत से मिल रही धमकियों के बावजूद, हमने भारत में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर अपनी टीम के लिए सुरक्षा स्थिति का आकलन किया और सरकार को सलाह दी कि हम भारत जाने को इच्छुक हैं. ”

उन्होंने कहा कि “अब समझदारी की बात यह है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पाकिस्तानी टीम मेगा इवेंट में हिस्सा ले, नहीं तो उसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है और अन्य बोर्डों के साथ भी रिश्ते खराब हो सकते हैं.” बता दें कि भारत में विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को मुकाबला खेलने वाली है.

 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments