Home News एडेन मार्करम ने गुलेटा खाते हुए लपका असंभव कैच, Video देख उड़...

एडेन मार्करम ने गुलेटा खाते हुए लपका असंभव कैच, Video देख उड़ जायेंगे होश, देखें वीडियो

0
एडेन मार्करम ने गुलेटा खाते हुए लपका असंभव कैच, Video देख उड़ जायेंगे होश, देखें वीडियो

Aiden Markram took an impossible catch while eating Gulata : एडेन मार्करम ने गुलेटा खाते हुए लपका असंभव कैच, SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप वर्सेस डरबन सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गए मैच में एडेन मार्करम ने एक ऐसा कैच लपका, जिसका वीडियो दमदार तरीके से वायरल हो गया है। सनराइजर्स ईस्टर्न 51 रनों से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका (SA20) में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (एसईसी) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। एसईसी ने 6 फरवरी को खेले गए मैच में डरबन सुपर जायन्ट्स (डीएसजी) को 51 रनों से धो डाला। एसए20 पॉइंट्स टेबल में 33 पॉइंट्स के साथ एसईसी टॉप पर बनी हुई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सिस्टर फ्रेंचाइजी एसईसी ने 10 में से सात मैच जीते हैं, वहीं डीएसजी ने भी 10 में से सात मैच जीते हैं, लेकिन 32 पॉइंट्स के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। एसईसी और डीएसजी दोनों ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। एसईसी वर्सेस डीएसजी एस20 का आखिरी लीग मैच था। एसईसी पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुका है, जबकि डीएसजी को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर-2 मैच खेलना होगा। एसईसी के कप्तान एडेन मार्करम ने डीएसजी के खिलाफ मैच में एक ऐसा कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।

ओटनियल बार्टमैन की गेंद पर मार्करम ने जेजे स्मट्स का ऐसा कैच लिया कि हर कोई देखता ही रह गया। एस20 के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस कैच का वीडियो शेयर किया गया है। एस20 का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाना है। एस20 का पॉइंट्स सिस्टम एकदम अलग है। इसमें जीतने वाली टीम को चार पॉइंट्स, जबकि हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलता है। वहीं मैच टाई या नो रिजल्ट होने पर दोनों टीमों को दो-दो पॉइंट्स मिलते हैं।

वहीं अगर विनिंग टीम विरोधी टीम से 1.25 टाइम्स बेहतर रनरेट रखती है, तो ऐसे में विनिंग टीम को एक बोनस पॉइंटस भी मिलता है। एस20 में एसईसी और डीएसजी के अलावा पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस केप टाउन दोनों ही एलिमिनेट होने वाली दो टीमें हैं।

 Read Also: जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

Exit mobile version