Home News Airtel new plan: Airtel ग्राहकों की हुई मौज! महज 5 रुपये...

Airtel new plan: Airtel ग्राहकों की हुई मौज! महज 5 रुपये रोज में सालभर तक मिलेगा फ्री कॉलिंग और डाटा

0
Airtel new plan: Airtel customers have fun! Free calling and data will be available for a year in just Rs 5 a day

Airtel Plan:  लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर भारती Airtel का देश में बड़ा ऐक्टिव यूजरबेस है और यह अलग-अलग कीमत वाले कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं लेकिन लंबी वैलिडिटी वाले ज्यादातर प्लान्स महंगे हैं। अगर आपको वैल्यू प्लान की तलाश है तो हम सबसे अच्छा एयरटेल प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं।

एयरटेल का सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान 2000 रुपये से कम में भी आपकी कॉलिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकता है। ऐसा नहीं है कि इस रीचार्ज प्लान में डाटा नहीं मिलता, यह पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए तय डाटा दे देता है लेकिन डेली डाटा का लुत्फ सब्सक्राइबर्स नहीं उठा सकते। वहीं, इस प्लान से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा जरूर मिलता है।

सालभर वैलिडिटी वाला बेस्ट वैल्यू प्लान

पूरे साल रीचार्ज से छुट्टी चाहिए और ज्यादा खर्च नहीं करना तो 1799 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें सालभर के लिए कुल 24GB डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड STD और रोमिंग कॉल्स के बेनिफिट्स भी यह प्लान ऑफर करता है। पूरी वैलिडिटी के लिए इससे रीचार्ज करने पर कुल 3600 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है।

प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। यह प्लान Free हेलोट्यून्स और Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। वहीं, अगर आप ऐसे किसी क्षेत्र में रहते हैं जहां एयरटेल की 5G सेवाएं पहुंच चुकी हैं तो 5G फोन पर यह प्लान इस्तेमाल करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G का फायदा भी मिलेगा।

प्लान के साथ रोज का खर्च 5 रुपये से कम

एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध यह सबसे सस्ता प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी केवल 1799 रुपये में देता है। यानी कि एक दिन का खर्च 5 रुपये से भी कम (4.92 रुपये) आता है। अगर आप उन यूजर्स में शामिल हैं, जिनके घर या ऑफिस में WiFi लगा है और वे मोबाइल डाटा ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते तो इस प्लान से रीचार्ज करना बेस्ट है। साथ ही एयरटेल नंबर को सेकेंडरी नंबर की तरह इस्तेमाल करने वाले भी इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं।

Read Also: iPhone 15 के लॉन्च से पहले लीक हुए डिटेल्स, नए लीक से फैंस के उड़े होश

Exit mobile version