Netflix is now available for free : Airtel ग्राहक हो जायें खुश! अब FREE मिल रहा है Netflix जी हाँ आपको भी फ्री में चाहिए Netflix का सब्सक्रिप्शन तो रिचार्ज करें एयरटेल के इस प्लान से। Airtel अपने यूजर्स के लिए एक स्पेशल प्रीपेड प्लान लाया है। इस प्लान में मुफ्त नेटफ्लिक्स बेसिक का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5जी डेटा और कॉल्स का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही एयरटेल प्लान में लंबी वैलिडिटी का बेनेफिट्स भी मिलता है।
Airtel के 1499 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे
एयरटेल के 1,499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में मिलने वाला सबसे बड़ा बेनिफिट नेटफ्लिक्स बेसिक का सब्सक्रिप्शन है। इस प्लान में 5जी डेटा का एक्सेस का मिलता है, जो फास्ट इंटरनेट अनुभव प्रदान करता है। प्लान में अपोलो 24|7 सर्कल सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का बेनिफिट भी मिलता है।
Netflix के फ्री सब्सक्रिप्शन को ऐसे करें क्लेम
- इसके लिए सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें और ‘डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट्स’ सेक्शन पर जाएं।
- ‘Claim’ बटन पर टैप करें और आगे बढ़ने के लिए नेक्स्ट स्टेप्स को फॉलो करें।
- एक्टिवेशन प्रोसेस को कन्फर्म और इसके बाद नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा।
- नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन प्रीपेड प्लान की पूरी 84-दिन की वैलिडिटी के लिए वैध रहता है।
इसे भी पढ़ें –
- Salary Hike: अच्छी खबर! कर्मचारियों को 12% तक मिलेगा सैलरी हाइक, सर्वे में हुआ खुलासा
- Esha Gupta new workout look : ईशा गुप्ता की हॉटनेस देख छूटा फैंस का पसीना, आप भी वर्कआउट लुक देख हो जाओगे दीवाने
- “MS DHONI असली फिनिशर किंग हैं”, पंजाब किंग्स मैच से पहले रिजवी ने जीता फैंस का दिल