Airtel Down: टेलीकॉम कंपनी Airtel के नेटवर्क में बड़ी समस्या आने से लाखों यूजर्स परेशान है. कंपनी के यूजर्स ने बताया कि उनका इंटरनेट नहीं चल रहा है और न ही वे कॉल लगा पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर पर आज सुबह लगभग 10.30 बजे से नेटवर्क में परेशानी होनी की रिपोर्ट दर्ज होने लगी थी. कई यूजर्स के फोन में नेटवर्क गायब है. कुछ लोगों ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिक्कत की बात कही है.
देश के कई शहरों में से कंपनी की सर्विस डाउन होने की बात सामने आ रही है. कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में प्रतिक्रिया का इंतजार है.
एक्स पर लोग कर रहें शिकायतें
Airtel Broadband & Mobile Services All Are Down ,
No Network on Mobile & Boradband 😐😐😐😐
Everything is gone in Gujarat Right Now..!@airtelindia @Airtel_Presence @airtelnews #mobilenetwork #airtel #airtel5gsmartconnect #nowifi— Jiten Kumar (@jitenpalkumar) December 26, 2024
Massive outrage Airtel network has no signal broadband phones are all down is anyone else experiencing this @ahmedabad @airtelindia @Airtel_Presence @airtelnews
— Shailesh Vora (@shai_vora30) December 26, 2024
एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस सब डाउन है. मोबाइल और ब्रॉडबैंड में कोई नेटवर्क नहीं है. एक और यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या एयरटेल डाउन है? मेरे वाईफाई और मोबाइल, दोनों में ही इंटरनेट काम नहीं कर रहा. एक और यूजर्स ने लिखा कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर पर कभी भरोसा न करें. हर महीने 2-3 दिन के लिए उनकी सर्विस डाउन रहती है. फिर भी वो इन दिनों के पैसे लेते हैं.
और पढ़ें – iPhone 16 पर 20,000 का बम्पर डिस्काउंट! खरीदने के लिए ग्राहक टूट पड़े
गुजरात के एक यूजर ने एक्स पर पूछा कि क्या अहमदाबाद में किसी और को एयरटेल डाउन लग रहा है? मेरे ऑफिस में एयरटेल सिम यूज करने वाले किसी भी व्यक्ति के फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा.
कुछ यूजर्स बोले- 60 घंटों से चल रही समस्या
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 46 प्रतिशत लोगों ने एयरटेल की सर्विस पूरी तरह बंद होने, 32 प्रतिशत लोगों ने नो सिग्नल और 22 प्रतिशत ने मोबाइल फोन से जुड़ी शिकायतें रिपोर्ट की हैं. बेंगलुरु और अहमदाबाद समेत कई शहरों के लोगों ने एयरटेल की सर्विसेस में बाधा आने की बात कही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि पिछले 60 घंटों से उन्हें नेटवर्क में खराबी का सामना करना पड़ रहा है.